window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हम तो पत्रकार हैं ऐसे गलत कार्यों का विरोध हमेशा करते रहेंगे हम डरने वाले पत्रकारों में से नहीं है नितेश द्विवेदी। - MPCG News

हम तो पत्रकार हैं ऐसे गलत कार्यों का विरोध हमेशा करते रहेंगे हम डरने वाले पत्रकारों में से नहीं है नितेश द्विवेदी।

 

शहडोल

जिले के खैरहा थाने के थानेदार दिलीप सिंह द्वारा पुलिस कर्मी के मोबाइल फोन पर गलत तरीके से चेकिंग जांच के नाम पर विरोध करने वाले पत्रकार को अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी की पत्रकारिता तुम्हारी देख लूंगा वही अपनी रसुखदार दिखाते हुए पत्रकार को झूठा केस दायर कर पुलिस की ताकत क्या है बताने की बात कही पिछले 10 वर्षों से शहडोल जिले के थानों पर पदस्थ ही है इसलिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है ऐस असंवेदनशील पुलिस दिलीप सिंह पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही किया जाना चाहिए इस प्रकार 10 वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ रहना और इस प्रकार की अवध टिप्पणी करना अधिकारियों द्वारा जांच का विषय तो बनता है शहडोल संभाग की रिपोर्ट

Related posts

Myanmar to host tourism expo at the end of 2018

MPCG NEWS

विधानसभा स्तरीय बी एल ओ एवं बी एल ए प्रशिक्षण 4 सितंबर को

MPCG NEWS

UK growth figures raise chance of rate rise

MPCG NEWS

Leave a Comment