window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के निर्देशन में छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार 24सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया - MPCG News

स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के निर्देशन में छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार 24सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया

लोकेशन गाडरवारा
रिपोर्टर जगमोहन कौरव

स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संस्था प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा के निर्देशन में छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार 24सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप पूर्व प्राध्यापक प्रो.पुष्पलता चौबे और समाजसेवी माननीय श्री शंकरशाह वट्टी,रासेयो जिला दलनायक गणेश प्रजापति हमारे बीच मौजूद थे। प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा ने स्वयंसेवकों छात्रों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनएसएस एक बहुत अच्छा मंच है,जिसके माध्यम से स्वयंसेवक अपना विचारों को अभिव्यक्त कर सकते हैं,तथा व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ.जी.एस.मर्सकोले ने कहा कि शिक्षा और शिक्षा के साथ समाज सेवा समाज सेवा और एन.एस. एस.के माध्यम से व्यक्ति का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झरिया ने कहा कि इस इकाई के माध्यम से छात्रों में करियर के प्रति जागरूकता आती है,और वह आत्मनिर्भर बनते हैं,इस अवसर पर स्वयंसेवक छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।जैसे:-एकलनृत्य, सामूहिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य राज्यों के सांस्कृतिक विधाओं को भी प्रस्तुत किया,तथा इस मौके पर स्वयंसेवक छात्रों को सत्र में किये विविध कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। अवसर पर महाविद्यालय से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.कीर्तिमाला सदाफल,प्रो.एस.एल चौधरी,डॉ.स्वाति चांदोरकर, डॉ.राजेश ठाकुर.प्रो.भरत ठाकुर, प्रो.सतीश बैस, प्रो. केशव पांडे,डॉ.मनोजकुमार विश्वकर्मा, डॉ.नमिता साहू,प्रो.शोभा मिश्रा,र्डॉ.नरेश नेमा,डॉ.रानी कुमारी,श्रीमती शिल्पा तिवारी,सुश्री इंदूसिंह,श्री संतोष अवस्थी मुख्यरुप से उपस्थित रहे।वही वरिष्ठ स्वयंसेवक छात्र नकुल प्रजापति,गणेशराज जाटव,दुर्गेश पटेल,वैभव पाटकार,संदीप सेन,दीपक मेहरा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना दलनायक रोहितसिंह गोंड,मानस गुप्ता,वेदांत दुबे, छात्राओं में अभिलाषा प्रजापति,श्रुति गुप्ता, श्रीयांशी मिश्रा, रोहित कुमार नौरिया, हर्ष चौरसिया, आदि स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सहभागिता की।देवांश पचौरी ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।

Related posts

Ready, sweat: 10 top fitness trends for 2018

MPCG NEWS

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला मोबाईल, अब असानी से पोषण ट्रेकर एप्प में होगी एन्ट्री

MPCG NEWS

Travel News – How this family of 3 can afford to travel the world year-round

MPCG NEWS

Leave a Comment