window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्लग-कबाड़ से जुगाड़ के जरिए शहर ऑक्सीजन पार्क को दिया जा रहा आकार - MPCG News

स्लग-कबाड़ से जुगाड़ के जरिए शहर ऑक्सीजन पार्क को दिया जा रहा आकार

स्लग-कबाड़ से जुगाड़ के जरिए शहर ऑक्सीजन पार्क को दिया जा रहा आकार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

-रायसेन ।नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के वार्ड नंबर 4 पुलिस लाइन के पास बनाया जा रहा कबाड़ से जुगाड़ आक्सीजन पार्क ।ऑक्सीजन पार्क बनने से पहले ही आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। और आम जनता इस कबाड़ से जुगाड़ आक्सीजन पार्क की जमकर तारीफ कर रही है।

रायसेन नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के वार्ड नंबर 4 कलेक्ट्रेट कॉलोनी के पास बनाया जा रहा कबाड़ से जुगाड़ ऑक्सीजन पार्क की जमकर तारीफ हो रही है तो। वहीं इस पार्क में कबाड़ से लाये गए सामान से बनाए गए बच्चों के खिलौने डोरेमोन,गमले,और प्लास्टिक की टंकी से काट काटकर बनाई गई बाउंड्री आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। वही बंबू से बनाया गया फाउंटेन लोगों को अभी से पसंद आ रहा है ।इस पार्क को बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है ।ताकि इस ऑक्सीजन पार्क में सुबह की मॉर्निंग वॉक पर आने वाले बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी घूम सके। वही ये पार्क आम जनता को भी पेड़ लगाने का मैसेज दे रहा है।हम आपको यह बता दे कि इस पार्क में प्लास्टिक की खराब पानी की टंकियां को काटकर पार्क की बाउंड्री बनाई जा रही है। टायरों को काटकर डोरेमोन सहित अन्य खिलौने बच्चों को खेलने के लिए बनाए जा रहे हैं ।ऑक्सीजन पार्क में पानी की टँकी के नजदीक रंग बिरंगी लाइट बंबू बांसों से बनाया गया फाउंटेन बहुत सुंदर लग रहा है।नगर पालिका परिषद की सीएमओ सुरेखा जाटव का कहना है कि कबाड़ से जुगाड़ ऑक्सीजन पार्क बनाने का बहुत दिन बनाने का सोच रहे थे। और आखिर में पानी की टंकी के नीचे साफ सफाई कर कर इस पर कबाड़ से जुगाड़ आक्सीजन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है ।वही इस पार्क को बनाने के लिए नगर पालिका की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे राजेंद्र यादव का कहना है कि इस पार्क को बनाने के लिए पुरानी प्लास्टिक की टंकियां,पुराने बांस एवं पुराने टायरों का इस्तेमाल किया गया है ।इस पार्क में लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां भी लगेगी तो वहीं ग्रीन घास भी लगाई जाएगी। इस पार्क के निर्माण के दौरान ही इसको देखने आए शादाब खान का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया जा रहा ये पार्क बहुत सुंदर बनाया जा रहा है।निश्चित रूप से यह नगर पालिका का सराहनीय काम है और यह पार्क बनने से पहले ही खासा चर्चा का विषय बना गया है।

Related posts

महाविद्यालय से पीएचडी गाइड बने डॉ शर्मा और डॉ वाशिंगटन

MPCG NEWS

मौसम का मिजाज बदला आसमान पर रोजाना छा रहे काले बादल लेकिन बरसते नहीं मानसून भटका किसान चिंतित

MPCG NEWS

वन विभाग के अमले ने किया एक और धमाका..…अवैध रूप से तेंदूपत्ता परिवहन करते ट्रक की घेराबन्दी कर पकड़ा

MPCG NEWS

Leave a Comment