window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सोने-चांदी के दामों में अचानक बढ़ोतरी के बाद भी सराफा बाजार में रौनक,धनतेरस से दिवाली तक आठ से10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद - MPCG News

सोने-चांदी के दामों में अचानक बढ़ोतरी के बाद भी सराफा बाजार में रौनक,धनतेरस से दिवाली तक आठ से10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

सोने-चांदी के दामों में अचानक बढ़ोतरी के बाद भी सराफा बाजार में रौनक,धनतेरस से दिवाली तक आठ से10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।दिवाली के त्यौहार को लेकर शहर में सराफा बाजार बर्तन बाजार सहित ऑटो मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक बाजार सजकर गुलजार है।
धनतेरस और दिवाली पर्व के दौरान सोना दीवाल घड़ी खरीदना शुभ माना जाता है। सोने के आभूषणों से लेकर सोने की छड़ों और सोने के सिक्कों तक उपभोक्ता परंपरा के अनुसार खरीद की योजना बनाते हैं। अब धनतेरस और दिवाली के लिए सराफा बाजार तैयार है। इस बार आठसे दस करोड़ का अनुमान कारोबारी लगा रहे हैं।
ग्राहकों को आकर्षित करने नए डिजाइन
सराफा व्यापारी गोविंद सोनी संजू सोनी शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि खुदरा विक्रेताओं ने भी सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दैनिक पहनने वाले, हल्के आभूषण बनाने के लिए नए डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग में निवेश किया है, ।ताकि उपभोक्ताओं को स्टोर में आने के लिए आकर्षित किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों से भी मांग बढ़ने की उम्मीद है।
इस साल अच्छे मानसून और अधिक फसल की बुआई से ग्रामीण आय में और वृद्धि होने की उम्मीद है,।जिससे संभावित रूप से सोने की खरीद में वृद्धि होगी। डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड बार और सिक्कों सहित निवेश की मांग पर सराफा दुकानों पर आभूषण उपलब्ध हैं। धनतेरस से दिवाली तक सराफा बाजार में रोनक दमकेगी। इस दिन हर व्यक्ति सोना-चांदी खरीदने की मंशा से खरीदारी करने बाजार पहुंचेगा और दीपावली के दिन आभूषणों का पूजन किया जाएगा।
सराफा व्यापार कारोबारी धनतेरस से लेकर दीपावली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। इस रायसेन शहर में करीब 250 दुकानें ज्वैलरी की हैं। करवाचौथ पर भी दो करोड़ से अधिक का व्यापार इस साल हुआ है, जो अभी तक का रिकॉर्ड है। ज्वेलर्स का मानना है कि लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह है और उनकी जरूरत के अनुसार आभूषण दुकानों पर विक्री के लिए सजाए गए हैं।

हम आपको यह बता दें धनतेरस और दिवाली के दौरान सोना दीवार घड़ीखरीदना शुभ माना जाता है। सोने के आभूषणों से लेकर सोने की छड़ों और सोने के सिक्कों तक उपभोक्ता तैयारी में है।

Related posts

कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा

MPCG NEWS

स्व. सुंदरलाल पटवा के शताब्दी वर्ष पर लिया संकल्प

MPCG NEWS

बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहीं स्कूल बसें फर्स्ट एड बॉक्स तक नही

MPCG NEWS

Leave a Comment