हर्ष की परफॉर्मेंस के बाद एक और कंटेस्टेंट ने हमारे जजों को बहुत इंप्रेस किया और वो थे 10 साल के कंटेस्टेंट अथर्व। ज़ी टीवी के सारेगामा लिटिल चैंप के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में टॉप 13 कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस पेश किए गए. जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं मस्त कलंदर गाने पर हर्ष सिकंदर की कमाल की परफॉर्मेंस ने जज शंकर महादेवन का दिल छू लिया. महादेवन ने बताया कि उन्होंने किस तरह इस गाने के सिंगर के रूप में मास्टर सलीम को चुना था, जब उन्होंने एक पंजाबी चैनल में मास्टर सलीम को एक जगराता में गाते हुए सुना था. इतना ही नहीं, यह किस्सा सुनाने के बाद उन्होंने हर्ष की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वो इंडस्ट्री के अगले मास्टर सलीम हैं। शंकर ने बताया, कुछ साल पहले एक दिन मैं एक पंजाबी चैनल देख रहा था और उस पर मैंने जगराता में एक लड़के को गाते हुए सुना. वो इतना बढ़िया गा रहा था कि सारे दर्शक उसके गाने का मजा ले रहे थे. मैं उसकी आवाज से इतना प्रभावित हुआ कि मैं पता लगाना चाहता था कि वो सिंगर कौन है. मैं उससे अपना अगला गाना मस्त कलंदर गवाना चाहता था. बाद में हमें पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर मास्टर सलीम हैं. फिर हमने उन्हें पंजाब से बुलवाया और इस तरह हमें मशहूर गाना मस्त कलंदर मिला. आज हर्ष की परफॉर्मेंस को सुनने के बाद मुझे लगता है कि हमारे पास मास्टर सलीम 2 तैयार हो रहे हैं।