window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा: दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - MPCG News

सारणी पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा: दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

3 बाइक व लाखो के गहने बरामद, पूछताछ जारी

सारणी। पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी ने शहर में हुई चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये सारणी पुलिस को विवेचना गंभीरता से व वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये थे। सारणी पुलिस के द्वारा SDOP रोशन कुमार जैन के निर्देशन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के मार्ग दर्शन में सतत् वाहन चैकिगं अभियान चलाया जा रहा था जिसमें आज दिनांक 26 दिसम्बर को वाहन चैकिंग की टीम की तत्परता से संदेही मो.सा. बजाज डिस्कवर के चालक से वाहन में नम्बर न होने पर नाम पता पूछा जो नाम दीपक उर्फ टाईसन पिता चिमन डेहरिया उम्र 20 साल निवा साई मंदिर के पास दमुआ का रहना बताया दुसरी मो.सा. हीरो स्पेन्डर प्लस के चालक से नाम पता पूछने पर नाम ऋषभ पिता कृष्णा नागने उम्र 20 साल निवासी पुराना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा का होना बतया व उक्त दोनो चालाको द्वारा मो.सा. चोरी करना बताया जो उक्त मो.सा. को जप्त कर दोनो आरोपियो गिरफ्तार गिया गया। व आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर थाना के पूर्व के अपराध क्रमांक 692/22 धारा 379 भदावि में चोरी मो.सा. यमाह FZ काले रंग की भी चोरी करना कबूला जिसे बरामद किया व थाना हाजा के अपराध क्रमांक 660/22 धारा 457,380 भादवि में चोरी गये एक सोने का मंगल सूत्र व कान का टॉप्स एवं नगदी 6000 रूपये उक्त दोनो आरोपियों के द्वारा चोरी करना कबूला जिसे बरामद किया गया। जो कुल बरामद किया गया माल एक मो.सा. बजाज डिस्कवर, मो, सा. हीरो स्पेन्डर प्लस, मो.सा. यमाह FZ एवं एक सोने का मंगल सूत्र व कान का टॉप्स एवं नगदी 6000 रूपये कुल कीमती करीबन 300000/- रूपये। उक्त चोरी की बारदातों की खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम में निरी. रत्नाकर हिंगवे, उनि जी. आर. सल्लाम, सउनि रामेश्वर सिंह, सउनि हुसैन, प्रआर 35 एकानन्द, डीएसबी प्रआर कुवरलाल बरवड़े, आर 133 नितिन, आर 379 रामसिंग, आर 01 रोहित आर 725 राहुल आर 543 मोनू आर 360 शम्भू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related posts

25 प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के आदेश वापस नही लेने पर अधिवक्ता संघ ने किया लोक अदालत का विरोध

MPCG NEWS

Betul Crime: बीच सड़क पर युवती की हत्या करने वाले आरोपी युवक पर हत्या का केस दर्ज

MPCG NEWS

सारणी: छुट्टी के दिन भी होगी eKYC, शनिवार-रविवार नहीं होगा ऑनलाइन पंजीयन

MPCG NEWS

Leave a Comment