window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारणी: 18 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर, कमरे से मिले सुसाइड नोट और डायरी - MPCG News

सारणी: 18 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर, कमरे से मिले सुसाइड नोट और डायरी

जांच में जुटी पुलिस, देखे क्या है मामला ?

सारनी (जीत आम्रवंशी, 9691851267) मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास फेस A-02 के फर्स्ट फ्लोर स्थित फ्लैट में 18 वर्षीय भौमिक हिंग्वे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भौमिक संत फ्रांसिस स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। उनके परिवार में माँ मनीषा हिंग्वे, जो उसी स्कूल में अध्यापन कार्य करती हैं, एवं उनकी बहन सुष्मिता जो उसी स्कूल में पढ़ाई कर रही है, शामिल हैं।

घटना दोपहर लगभग 2:45 बजे हुई जब पढ़ाई के बाद भौमिक की बहन घर पहुंची और पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ तथा सटा हुआ था। बहन के अंदर जाने पर उनका भाई भौमिक पंखे पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घबराई हुई बहन ने तुरंत नाना को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें केवल दो पंक्तियाँ लिखी गई थीं। पुलिस की ओर से बताया गया कि भौमिक ने पढ़ाई के अत्यधिक दबाव और तनाव को सहन न कर पाने के कारण यह कदम उठाया। परिवार पिछले कुछ समय से घोड़ाडोंगरी से प्रधानमंत्री आवास के इस फ्लैट में रह रहा था। जो कि स्कूल के ही एक टीचर का है जिन्होंने व्यवहार के तौर पर मृतक के परिवार को रहने के लिए दिया था।

फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास की गलियों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सुसाइड नोट में लिखी गई पंक्तियों के साथ-साथ यह भी कहा जा रहा है कि भौमिक ने अपनी पूरी ‘डायरी’ में अपनी तकलीफों का जिक्र किया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस डायरी में ऐसी कोई गुप्त बातें हैं जो अब तक सार्वजनिक नहीं की गईं। लोग इस बात को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि आत्महत्या के कारण क्या सच में केवल पढ़ाई का दबाव था या कोई और कारण भी छिपा है।

पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि 11वीं पास करने के बाद 12वीं में पढ़ रहे छात्र को वह कौन से मानसिक दबाव या परेशानियां थीं, जिनके कारण वह डिप्रेशन में आ गया। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके आस-पास के लोग और परिवार के सदस्य क्या संकेत दे रहे थे और क्या उन तक समय पर मदद पहुँचाई गई।

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही सभी तथ्य उजागर करने की उम्मीद जताई जा रही है। परिवार में बहन, नाना और पड़ोसी भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं और पूरे सामुदायिक स्तर पर इस काले दिन को लेकर तरह तरह की चर्चा और शोक व्यक्त कर रहे हैं।

इनका कहना है

सुसाइड नोट के आधार पर युवक ने पढ़ाई के प्रेशर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है ऐसा प्रतीत हो रहा है मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही

जयपाल इनवाती, थाना प्रभारी सारनी

सुसाइड नोट में ऐसा कुछ नहीं लिखा है सिर्फ यह लिखा है कि मैं ठीक-ठाक हूं और अपने स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। उसमें डायरी का उल्लेख किया है। अभी तक डायरी पढ़ी नहीं है। जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।

अनिल मौर्या, एस आई थाना सारणी

Related posts

आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्त आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

MPCG NEWS

आज नगर गैरतगंज में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन हुआ

MPCG NEWS

*राजू बेन चौहान ने भरा निर्दलीय नामांकन*

MPCG NEWS

Leave a Comment