window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांचेत सिद्धपीठ श्री चमत्कारिक काल भैरव धाम से 23 नवंबर को निकलेगी शाही सवारी - MPCG News

सांचेत सिद्धपीठ श्री चमत्कारिक काल भैरव धाम से 23 नवंबर को निकलेगी शाही सवारी

सांचेत सिद्धपीठ श्री चमत्कारिक काल भैरव धाम से 23 नवंबर को निकलेगी शाही सवारी

(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)

तैयारियां जोरो पर परम पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव महाराज बोले धर्मप्रमी जनता से शामिल होने का किया आग्रह
रायसेन/ सांचेत। कस्बा सांचेत में 23 नवंबर को सिद्धपीठ श्री चमत्कारिक काल भैरव धाम सांचेत से कालभैरव अष्टमी पर निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा। बाबा काल भैरव जी की शाही सवारी गाजेबाजों के बीच नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान होगी। जिसमें सिद्ध पीठ के परम पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव जी महाराज ने सभी भक्तों से निवेदन किया है सिद्धपीठ चमत्कारी काल भैरव धाम पर आकर बाबा की शाही सवारी का शोभा बढ़ाएं।
धूमधाम से बाबा काल भैरव की शाही सवारी निकाली जाएगी…
भैरव अष्टमी पर सभी आमंत्रित हैं ।बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के बाद दूसरे नंबर पर बाबा काल भैरव म की शाही सवारी ढोलनगाड़ों के बीच निकाली जाएगी।यह बड़े ही धूमधाम से ढोल डीजे तासे इत्यादि शाही सवारी में शामिल होंगे। परम पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव महाराज ने बताया कि काल भैरव अष्टमी, हवन पूजन के साथ लगे 56 भोग लगाए जायेंगे।उल्लेखनीय हैं कि रायसेन जिले के सांचेत में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ काल भैरव धाम में बाबा काल भैरव की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इसके लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल कालभैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान काल भैरव का अवतरण हुआ था ।सांचेत के निसद्दीखेड़ा रोड पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ काल भैरव बाबा धाम में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भैरव अष्टमी 23 नवंबर को मनाई जा रही है। सिद्ध पीठ श्री चमत्कारिक धाम में
बाबा के प्राचीन मंदिर में शनिवार को सुबह 10 बजे सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया। इसके बाद स्थानीय देवताओं का पूजन किया गया। 11 बजे भैरव बाबा का शोडसउपचार पूजन एवं 12 बजे हवन-पूजन किया गया। इसके बाद बाबा काल भैरव को 56 भोग लगाए गए। भैरव अष्टमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचेंगे।

Related posts

रायसेन में ऑनलाइन ठगी का मामला:

MPCG NEWS

मानसूनी बजट ने जिलेवासियों को किया निराश दूसरे जिलों को मिलीं विकास कार्यों की सौगातें

MPCG NEWS

विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश कोटवार संघ के द्वारा तहसील कार्यालय में मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

MPCG NEWS

Leave a Comment