window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन - MPCG News

सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन

सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी* जिला रायसेन

वन भूमि पर इन दोनों भू माफिया गिरोह सक्रिय हैं जो वन महकमे के अधिकारियों वन कर्मियों की

मिलीभगत से वन भूमि पर अतिक्रमण करने की होड़ लगी है पहले विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बिलार खोह में6 एकड़ वनभूमि पर से भू माफियाओं का जमीन से उड़नदस्ते की टीम भेजकर अतिक्रमण हटाया बाद में फिर से भू माफियाओं को अभयदान देकर फिर से अतिक्रमण करवा दिया गया है।

हाल ही में सामान्य वन मंडल रायसेन के पूर्वी

वन रेंजर के तरह सदलपुर गांव और सैंडोरा गांव की वन भूमि और श्मशान घाट की जमीन पर में कोलुआ भोपाल के एक चिमनी ईंट भट्ठा मलिक दवारा अपनी जेसीबी मशीन से मुंडी मीनारों की

तोड़फोड करके पठार की जमीन पर अतिक्रमण कर हड़प ली उसके बाद वनभूमि पर दफ्तर बनाने के उद्देश्य से अवैध बिल्डिंग निर्माण धडल्ले से किया जा रहा हैं ऐसा नहीं है कि रोजाना वन कर्मचारी बीट प्रभारी जंगल की गश्त करने कभी जाते नहीं हो

अतिक्रमण उनको नजर आता नहीं हो वह कर्मचारी वनरेंजर

पूर्वी आरकेएस चौधरी इस अतिक्रमण के मामले में पर्दा

डाले हुए हैं नयापुरा अगरिया पठारी सेहतगंज सिरसौदा सूरई टीकोदा रमासिया पीरा पानी मुरेलखुर्द में 2000एकड़ वनभूमि पर

,*लहलहा रही धान फसल*

सामान्य वनमंडल रायसेन हर्किल क मूर्वी पश्चिमी वनरेंज के जंगलों में रेंज आफिसर और वनकर्मियों की मिलीभगत से करीब2 हजार रकबे की वन भूमि पर इन दोनों उपजाऊ भूमि बनाकर सोयाबीन धान कि बोवनी की है खेती में इन दोनों वनकर्मियों की मिलीभगत भू माफियाओं से करके जमकर कमाई मे जुटे हुए है बीट प्रभारी

राधा सोलंकी ने किसानों से साठगांठ करके मोटा लेनदेन कर पठारी सुरई टपरा पठारी में वन भूमि पर खेती की जा रही है *ग्रामीणजनों दवारा कलेक्टर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा कर की शिकायत*

राजस्व वन भूमि और श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणजनों ने बुधवार को दोपहर कलेक्टर अरविंद दुबे डीएफओ विजय कुमार को आवेदन देकर शिकायत की गई वन महकमे और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की

मिलीभगत से सदलतपुर और सैंडोरा के बीच कोलुआ भोपाल के मेहताब सिंह और उनके भाई केबल सिंह ठाकुर दवारा बीती

रात 1 से2 बजे के बीच वन भूमि पर बने मुंडी मीनारों को जेसीबी मशीनों से तोड़फोड़ कर गडढ़ों में भर लेवल कर दिया गया है इतना ही नहीं राजस्व विभाग की श्मशान भूमि को भी हड़प कर लगभग 20 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण करने के बाद चिमनी ईट भट्ठे के दफ्तर के लिए बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया जा रहा है दोषी ईटभटठा मालिकों पर कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही वनभूमि राजस्व भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराए जाने की मांग की है सरपंच मोहर सिंह पर्वत सिंह मोहनलाल चतर सिंह प्रताप सिंह दीपक कुमार लक्ष्मण सिंह चंदन सिंह दीवान सिंह चेतराम लालकिशन बाबू सिंह ठाकुर सिंह आदि ने बताया कि इन दबंग किस्म के भू माफियाओं दवारा दौलत की खनक के दम पर राजस्व वनभूमि और श्मशान भूमि ओ कचिया मशान पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है ऐसी स्थिति में हमारे परिवार में अगर किसी की मौत हो जाए तो शव के दाहसंस्कार में परेशानी खड़ी हो सकती है लिहाजा प्रशासनिक आला अधिकारीयों सहित वन महकमे के अफसरों वन मंत्री डॉ कुबेर विजय शाह सीसीएफ राजेश शरे भोपाल डीएफओ रायसेन विजय कुमार कलेक्टर अरविंद दुबे से जमीन पर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही कर राजस्व वनभूमि की नापतौल कर अतिक्रमण मुक्त कराई जाए

Related posts

कलेक्टर दुबे ने पीएम विश्वकर्मा योजना तथा पीएम जनमन योजना के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

MPCG NEWS

भारत निर्माण कोचिंग की बढ़ी समयावधि, 3 घंटे हो रहा संचालन

MPCG NEWS

तहसील मुख्यालय गैरतगंज के जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत संदूक के घोना मंदिर पर महात्मा गांधी के संस्कारों पर चलने के लिए स्वच्छ भारत का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

MPCG NEWS

Leave a Comment