window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); श्रावण सोमवार संयोग: शिव आराधना का महीना 22 जुलाई सोमवार से - MPCG News

श्रावण सोमवार संयोग: शिव आराधना का महीना 22 जुलाई सोमवार से

श्रावण सोमवार संयोग: शिव आराधना का महीना 22 जुलाई सोमवार से
इस बार सोमवार से सावन शुरु सोमवार को ही होगा समाप्त
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।देवाधिदेव भगवान महादेव पार्वती देवी की विशेष पूजन आराधना का पर्व पहला सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।भक्तों द्वारा शिव मंदिरों में साफ सफाई सजावट का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

महीने में यह खास दिन….

दिनांक विशेष

22 जुलाई श्रावण सोमवार

23 जुलाई मंगला गौरी व्रत

29 जुलाई श्रावण सोमवार

30 जुलाई मंगला गौरी व्रत

4 अगस्त हरियाली अमावस्या

5 अगस्त श्रावण सोमवार

6 अगस्त मंगला गौरी व्रत

12 अगस्त श्रावण सोमवार

13 अगस्त मंगला गौरी व्रत

19 अगस्त श्रावण सोमवार

29 दिन का होगा इस बार श्रावण माह
धर्मशास्त्री पंडित ओमप्रकाश शुक्ला सौजना पंडित राममोहन चतुर्वेदी के मुताबिक श्रावण माह इस बार 29 दिन का होगा। जिसका पहला पखवाड़ा 14 दिन और दूसरा पखवाड़ा 15 दिन का है। चार अगस्त को हरियाली अमावस्या है और इस दिन रविवार व पुष्य नक्षत्र होने अमावस्या के साथ रवि पुष्य योग रहेगा। साथ ही श्रावण सोमवार के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनेगा।

उन्होंने बताया कि भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए विशेष माना जाने वाला श्रावण माह कल से शुरू हो जाएगा। इस बार पांच श्रावण सोमवार है और इस बार खास बात यह है कि जहां सोमवार से श्रावण माह की शुरुआत हो रही है तो वहीं महीने का समापन भी सोमवार को ही होगा।

धर्मशास्त्री पंडितओमप्रकाश शुक्ला मुकेश भार्गव के मुताबिक इस बार का श्रावण माह विशेष है, 22 जुलाई से श्रावण माह शुरू हो रहा है जो 19 अगस्त तक चलेगा। इस बार श्रावण में पांच सोमवार होंगे और श्रावण सोमवार के साथ माह की शुुरुआत होगी व श्रावण सोमवार को ही माह समाप्त होगा। साथ ही इस माह चार मंगला गौरी व्रत रहेंगे। इससे इस बार पांच दिन शिवालयों पर भगवान शिव के विशेष महाअभिषेक के आयोजन होंगे।

Related posts

सीएम के आदेश के बाद सख्ती: आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कलेक्टर और सीएमएचओ को दिए कार्रवाई के निर्देशअगर बगैर मान्यता प्राप्त संस्था से डिग्री लिए इलाज करता पकड़ा गया तो होगी तीन साल की जेल

MPCG NEWS

बड़ी खबर: बैतूल समेत तीन जिले में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर में Phonepe का लोगो

MPCG NEWS

Leave a Comment