शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में कैम्प्स इंटरव्यू में 27 विद्यार्थियों का चयन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में गुरूवार को मल्टीनेशनल जेके टायर प्रा.लि. मुरैना द्वारा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के मैकेनिकल इंजीनियर इलेक्ट्रीकल इंजीनियर एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यू.के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ एसपी कोरी ने बताया कि कम्पनी द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार के उपरांत 27 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें 15500 प्रतिमाह का ऑफर दिया गया है। केम्पस इंटरव्यू कराने हेतु ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी अधिकारी अजय खातरकर टीपीओ व्याख्याता दीपकचंद्र सहित सम्पूर्ण समिति द्वारा भी विशेष प्रयास किए गए।