आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली कला में बीते 3 अगस्त को पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली कला निवासी सरिता पति मन्द्रेश बिहारे 29 साल को जलने के कारण परिजनों द्वारा मुलताईं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के लिए सरिता को जिला चिकित्सालय बैतुल रेफर किया था। सरिता की हालत गंभीर होने से जिला चिकित्सालय द्वारा सरिता को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान बीते 9 अगस्त 2023 को सरिता की मृत्यु हो गई थी। बीते 31 अगस्त को मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद मामला नव विवाहिता की मौत से संबंधित होने के कारण एसडीओपी सुरेश पाल सिंह द्वारा मामले की जांच करते हुए मृतिका के मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष से पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृतिका सरिता का विवाह 12 मई 2019 को जाति रीति रिवाज के अनुसार ग्राम चिखली कला निवासी मन्द्रेश उर्फ महेंद्र पिता नीलू बिहारे निवासी चिखली कला के साथ हुआ था। करीब 2 साल से पति महेंद्र ने दारू पीना चालू कर दिया था। सरिता शराब पीने से मना करती तो मन्द्रेश शराब पीकर सरिता से मारपीट करता था। जब भी मृतिका सरिता अपने मायके जाती थी तो अपने माता पिता को यह बात बताती थी। सरिता के माता पिता ने भी महेंद्र को समझाया था। फिर भी वह नही माना और शराब पीकर सरिता से मारपीट करता था। जिसके चलते बीते 3 अगस्त को सरिता ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली थी। जिससे सरिता 85 प्रतिशत जल गई थी। सरिता जब हमीदिया अस्पताल में भर्ती थी तब उसकी मां रामरती बचले उसे देखने के लिए भोपाल आई थी। जहां सरिता ने अपनी मां रामरती को बताया था। मन्द्रेश आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा मारपीट करता है, समझाने पर भी नही मानता इसी कारण परेशान होकर उसने डीजल डालकर आग लगा ली थी। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी पति मन्द्रेश के खिलाफ धारा 304 बी एवं 498 ए भादवि के तहत केस दर्ज किया है।