window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); वीर बाल दिवस पर शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध लेखन कविता चित्रकलां सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन - MPCG News

वीर बाल दिवस पर शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध लेखन कविता चित्रकलां सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन

वीर बाल दिवस पर शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध लेखन कविता चित्रकलां सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले की शिक्षण संस्थाओं में भी श्वीर बाल दिवसश् पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। वीर बाल दिवस के अवसर पर शासकीय स्कूल बम्होरी गोदड़ पीएमश्री शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय सिलवानी शासकीय उ.मा.विद्यालय उचेर शासकीय विद्यालय चांदपुर शासकीय हाईस्कूल दाहोद सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में श्मेरे सपनों का भारतश् श्मुझे किससे खुशी होती हैश् श्राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिकाश् और श्विकसित भारत के लिये मेरा दृष्टिकोणश् विषय पर विषय पर निबंध कविता चित्रकलां सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों को प्रेरणादायी कहानी भी सुनाई गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन देखा व सुना गया। उल्लेखनीय है कि सिक्खों के 10वें गुरू गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों ने 26 दिसम्बर 1705 को 9 वर्ष और 6 वर्ष की अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन दोनों महान बाल वीरों को श्रद्धाजंलि देने के लिये स्कूलों में यह आयोजन किये गये।

Related posts

श्री शिवमहापुराण 18 पुराणों में से एक है आचार्य पं पीलेश कृष्ण शास्त्री

MPCG NEWS

रायसेन जिले में जुलाई माह से वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

MPCG NEWS

भाजपा नेता बिट्टू पठान व विशाल मारन मित्र मंडल द्वारा दशहरे के चल समारोह का किया पहला भव्य स्वागत

MPCG NEWS

Leave a Comment