window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); विद्यार्थी परिषद ने कलियासोत नदी में स्वच्छता अभियान चलाया। - MPCG News

विद्यार्थी परिषद ने कलियासोत नदी में स्वच्छता अभियान चलाया।

​विद्यार्थी परिषद ने कलियासोत नदी में स्वच्छता अभियान चलाया।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में विकास चेतना दिवस बनाया। जिसमें अभाविप की SFD सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से नगर की कलियांसोत नदी के तट किनारे फैली विसर्जित वस्तुओ की सफाई की।
नगर SFD प्रमुख अंजली पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद का एसएफडी आयामकर जल जंगल जमीन के लिए कार्य कर रहा है उसी के क्रम मे आज हमने कलियासोत स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें नगर मंत्री धनंजय पटेरिया जी के साथ नगर कार्यकारणी के कार्यकर्ता जीतू प्रजपति आयुष चौहान,किरण पटेल,प्राची गुर्जर उषा साहू सौम्या विश्वकर्मा,शिव यादव,निखिल राजपूत एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

एक तरफ मुख्यमंत्री रेशम को बढावा देने की कवायद में जुटे दूसरी तरफ सांची का वर्षों पुराना रेशम केंद्र उजडा कटे असंख्य पेड।

MPCG NEWS

जिला मुख्यालय रायसेन से शुरू हुई सक्रिय सदस्यता अभियान की शानदार शुरुआत

MPCG NEWS

श्रीमद् भगवद गीता की अमूल्य शिक्षा तथा मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें- स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

MPCG NEWS

Leave a Comment