” लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण का चुनाव 7 मई को मतदान होना है जिसमे चांपा नगर पालिका के अंतर्गत सभी 33 मतदान केंद्रों की व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं भाजयुमो चांपा मंडल के द्वारा आज चांपा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे चांपा नगर के मतदाताओं को लेकर सभी मतदान केंद्रों में छायादार टेंट,शीतल पानी,कूलर पंखे आदि की व्यवस्था की मांग की गई है जिसमे इस भरी गर्मी में मतदाताओं के मतदान दिवस में होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके और मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रहे । पिछली बार के विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों में जो अव्यवस्था का आलम था उसकी पुनरावृत्ति इस लोकसभा में ना हो उसको ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में आए मतदाता को इस भरी गर्मी और लू से राहत दिला सके इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरीश मोदी के द्वारा चांपा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मतदान केंद्रों की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने का आग्रह किया गया !!