*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन
18 दिसंबर 2023
दीवानगंज जिला रायसेन
दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कछुआ की चाल से चल रहा है। निर्माण करते हुए 2 साल से ज्यादा हो गए ,लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ रेलवे ओवर ब्रिज, आम नागरिकों को रोज जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार जाना पड़ रहा है। उस पार
बता दें कि कुछ साल पहले ग्राम अंबाड़ी छपराई के पास रेलवे क्रॉसिंग फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। रेलवे पटरियां पार करके बीमार और गर्भवती महिलाओं को तो ले जाना आम बात थी। मामला है रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंबाडी छपराई के पास रेलवे क्रॉसिंग फाटक का। यहां कुछ साल पूर्व ही रेलवे विभाग ने रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। जिसकी खुलने की मांग कई महीने से ग्रामीणों कर रहे हैं । कई किसानों की जमीन रेलवे लाइन के उस पार पड़ती है। किसानों को आने-जाने और अपने वाहन को उस पार ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रेलवे फाटक से 6 गांव के ग्रामीण रेलवे पटरियां पार करते हैं। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था बता दें कि केमखेड़ी, घोड़ाचौक, पिपरई, कालीटोर, शक्ति, मुनारा आदि गांव के ग्रामीण इसी रास्ते से होकर अपने जरूरी काम के लिए भोपाल, विदिशा, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज आदि जगह जाते हैं। कुछ बच्चे स्कूल जाने के लिए रोज रेलवे ट्रक को पार करते थे जिससे उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता था। भोपाल से बीना तक चलने वाली ट्रेनें इसी मार्ग से होकर गुजरती है। इस लाइन पर हर 15 मिनट मैं एक ट्रेन निकलती है ग्रामीणों को रेलवे पटरी पार करना जान जोखिम में डालना जैसा है। अंबाड़ी छपरा रेलवे फाटक बंद होने से इन ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था। रेलवे ट्रैक पार करने में जान का खतरा हमेशा बना रहता है। वहीं रेलवे विभाग ने अंडर पुलिया निर्माण कर दी हैं।
मगर उसमें भी कमर कमर पानी भरा रहता है। जिससे वाहन निकलना तो दूर की बात है पैदल निकलना भी मुश्किल था। ऐसे में कई ग्रामीण दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे थे। दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर 2 साल से रेलवे ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। जो अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। सेमरा निवासी मुकेश लोधी, हेमंत लोधी, लक्ष्मण सिंह लोधी, सचिन लोधी, सलमान खान, महेश सिंह लोधी, राहुप खां आदि लोगों का कहना है कि जो ठेकेदार रेलवे ओवरब्रिज बना रहा है वह बहुत लेट लगती बच्चे रेलवे ब्रिज का काम चल रहा है। जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जल्द से जल्द रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए था जो नहीं हो सका जल्द ही ब्रिज निर्माण का कार पूर्ण होगा जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों की रेलवे ब्रिज की सुविधा मिल सकेगी