window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में किसान ने कलेक्टर से  लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि  से किया जा रहा बेदखल बेटे  नेभी की मारपीटदी जान से मारने  - MPCG News

रायसेन में किसान ने कलेक्टर से  लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि  से किया जा रहा बेदखल बेटे  नेभी की मारपीटदी जान से मारने 

रायसेन में किसान ने कलेक्टर से

 

लगाई गुहार कहा मुझे कृषि भूमि

 

से किया जा रहा बेदखल बेटे

 

नेभी की मारपीटदी जान से मारने

 

की धमकी

 

जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन

 

साहब मुझे मेरी पैतृक जमीन को

अतिक्रमण से मुक्ती करूंगा।यह बात तहसील रायसेन के ग्राम डंडेरा के एक किसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्टेट पहुंचा यहां किसान अंनत सिंह ने कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए आवेदन में बताया कि वह खेती किसान का काम करता है और मुझे मेरी कृषि भूमि से बेदखल करने दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है आवेदन में बताया कि पूरन सिंह प्रमोद गोलू छोटेलाल दावारा दादागिरी एवं बलपूर्वक जमीन पर दबंगई दिखाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं किसान ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली रायसेन में की है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई दोपहर को वह अपने परिवार सहित कलेक्टेट आवेदन देने पहुंचा था

Related posts

सारणी: 18 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर, कमरे से मिले सुसाइड नोट और डायरी

MPCG NEWS

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

MPCG NEWS

MP में पंचायत सचिवों की बल्ले-बल्ले, 7वें वेतनमान, आरक्षण और अनुकंपा नियुक्ति समेत मिलेंगे कई लाभ

MPCG NEWS

Leave a Comment