window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में कलश यात्रा से हुई संगीतमयी श्रीराम कथा की शुरुआत:सिर पर कलश लेकर शामिल कलश यात्रा में निकली महिलाएं12 जनवरी तक जारी रहेगी श्रीरामकथा - MPCG News

रायसेन में कलश यात्रा से हुई संगीतमयी श्रीराम कथा की शुरुआत:सिर पर कलश लेकर शामिल कलश यात्रा में निकली महिलाएं12 जनवरी तक जारी रहेगी श्रीरामकथा

रायसेन में कलश यात्रा से हुई संगीतमयी श्रीराम कथा की शुरुआत:सिर पर कलश लेकर शामिल कलश यात्रा में निकली महिलाएं12 जनवरी तक जारी रहेगी श्रीरामकथा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।रायसेन शहर के शगुन मैरिज गार्डन मुखर्जीनगर कॉलोनी वार्ड 11 में संगीतमयी श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर ढोलनगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा सागर रोड स्थित पाटनदेव मारुति नन्दन मंदिर से शुरू हुई, ।जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल मुखर्जीनगर पर पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह धर्मप्रमी बंधुओ और व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में मुख्य जजमान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसी अग्रवाल सिर पर श्रीराम कथा ग्रन्थ को लेकर चल रहे थे। उनके पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलती दिखी। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची।श्रीराम कथा का वाचन मानसपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामललाचार्य महाराज मानसपीठ खजुरीताल सतना करेंगे। श्रीराम कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा रविवार 12 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान आयोजन समिति के लोगों और महिलाओं में उत्साह दिखा।उन्होंने श्रीराम कथा के महत्व के बारे मे भी बताया।श्रीराम कथा लोगों को सादगीभरा जीवन जीने की कला सिखाती है।कथा सुनने डॉ एसी अग्रवाल सुधा अग्रवाल टीआर शाक्या पवन खत्री दिनेश अग्रवाल पंडित बद्री प्रसाद पाराशर राजीव लोचन चौबे विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related posts

लड्डूओ और कैलों से तुले श्री चौहान और डॉ. चौधरी,नर्मदा पुराण की पुस्तक की भेंट

MPCG NEWS

कृषि उपज मंडी भोपाल रोड पर आए दिन लग रहा सड़क पर जाम ट्रैफिक पुलिस कर्मी नदारत वाहन चालक होते हैं घंटों परेशान,सड़क जाम से आखिर कब मिलेगी मुक्ति

MPCG NEWS

यूरिया डीएपी खाद की किल्लत के बाद बिजली की चिंता जले ट्रांसफार्मर,जटिल समस्याओं को लेकर किसानों ने हाइवे खाद गोदाम संजय नगर में किया चक्काजाम समझा ईश देने मौके पर पहुंचे अधिकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment