window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रात के सन्नाटे में गूंजती ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट खम्हारिया और धीरौल में रेत माफिया बेखौफ, खनिज विभाग बना मूकदर्शक!  - MPCG News

रात के सन्नाटे में गूंजती ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट खम्हारिया और धीरौल में रेत माफिया बेखौफ, खनिज विभाग बना मूकदर्शक! 

रात के सन्नाटे में गूंजती ट्रैक्टर की गड़गड़ाहट खम्हारिया और धीरौल में रेत माफिया बेखौफ, खनिज विभाग बना मूकदर्शक!

ज्ञानेंद्र पांडेय 7974034465

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खम्हारिया और धीरौल ग्राम पंचायत की नदियाँ और नाले इन दिनों फिर से रेत माफियाओं के निशाने पर हैं। दिन में कानून के डर का दिखावा और रात के अंधेरे में खुलेआम रेत की लूट ऐसा प्रतीत होता है मानो शासन-प्रशासन के सभी दावे सिर्फ कागजों तक सीमित रह गए हैं।

हर रात ट्रैक्टरों की आवाजें, डिग्गियों की हलचल और रेत खनन की गतिविधियाँ यह साफ़ बयान कर रही हैं कि यहाँ न तो नियमों का डर है, न ही प्रशासन का खौफ।

 

प्रशासनिक नाकामी या मिलीभगत?

 

खनिज विभाग द्वारा पत्राचारों, बैठकों और आदेशों के माध्यम से अवैध खनन पर कार्रवाई की बात तो कही जाती है, लेकिन जब जमीनी हकीकत देखी जाती है, तो सवाल उठता है क्या खनिज विभाग सो रहा है या जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है?

हर दिन—हर रात—इन क्षेत्रों में रेत की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, पर कार्रवाई शून्य। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि धीरौल के कुछ कथित वाहन संचालक तो पूरी तरह से चोरी की रेत पर ही निर्भर हैं। दिन में जुगाड़, रात में खनन, यही इनका रोज़मर्रा बन गया है।

 

क्या यही है गुड गवर्नेंस का चेहरा?

 

यह बात बेहद चिंताजनक है कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश को “भ्रष्टाचार और अवैध खनन मुक्त” बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खम्हारिया और धीरौल जैसे गांवों में अवैध रेत कारोबार की समानांतर व्यवस्था फल-फूल रही है।

इन अवैध रेत से बने निर्माण कार्य न केवल कानून का उपहास उड़ा रहे हैं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट भी कर रहे हैं। पर्यावरणीय संतुलन खतरे में है, पर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गए हैं।

Related posts

MP में Propose Day पर चली गोली: भाभी की बहन को प्रपोज करने पहुंचा था सिरफिरा आशिक

MPCG NEWS

MP में 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने जारी किए नियम

MPCG NEWS

आम सहमति बनाकर मुलताईं को जिला बनाने का प्रयास करेंगे- शिवराज सिंह चौहान

MPCG NEWS

Leave a Comment