window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राइजिंग स्टार डांस एकेडमी एवं ब्लू आईज डांस एकेडमी द्वारा पहली बार आयोजित डांस वर्कशाप में डांस इंडिया डांस शो की निशा ने 100 से अधिक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया।* - MPCG News

राइजिंग स्टार डांस एकेडमी एवं ब्लू आईज डांस एकेडमी द्वारा पहली बार आयोजित डांस वर्कशाप में डांस इंडिया डांस शो की निशा ने 100 से अधिक कलाकारों को प्रशिक्षण दिया।*

 

बुरहानपुर। राइजिंग स्टार डांस एकेड़मी एवं ब्लू आईज डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में कथक नृत्य काे बढ़ावा देने एवं युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुरहानपुर में पहली बार कथक नृत्य कार्यशाला (वर्कशाप) एवं डांस कॉन्पिटिशन का कार्यक्रम निजी कॉलेज के हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें डांस इंडिया डांस, डांस प्लस, इंडिया गॉड टैलेंट सहित टीवी शो के अनेकों कार्यक्रमो में डांस विजेता रही मुंबई निवासी डांस प्रशिक्षक निशा भगत ने बतौर सेलिब्रिटी के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर डांस कलाकारों की कार्यशाला का नेतृत्व कर डांस से संबंधित बारीकी से जानकारी व प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में बुरहानपुर म्युजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। श्री जंगाले ने कहा कि कथक भारतीय कला की पहचान है। इस कार्यशाला के आयोजन से बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान होगा। वह कला से जुड़ कर अपनी प्रतिभा का निखार कर सकेंगे। राइजिंग स्टार डांस एकेड़मी अध्यक्ष योगेश महाजन ने बताया कि कला के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से बुरहानपुर में पहली बार नृत्य कार्यशाला आयोजित कराई गई, जिसमे 100 से अधिक डांस कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस बीच डांस कॉन्पिटिशन में विजेता हुए डांस कलाकारों को निर्णायक किरण रायकवार, विजय महाजन, ऋषि सिंह कुशवाह द्वारा निर्णय लेकर अपना फैसला सुनाते हुए सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम भागीरथ, दृतीय पवित्रा शाह, तृतीय इमरान व विशेष पुरस्कार कुमारी पीयूशा को दिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में साई रियलिटी प्रॉपर्टीज के संचालक संदेश महेश्वरी व विधायक सुरेन्द्र सिंह सहित संस्था के सिदेश नाईक, पवन वाघ, आकाश बनसौदे, आशीष दौलतवानी हर्षु पाटिल, लक्की महाजन, सोनू तायडे, सोनू इंगले, अंजली दुबे मौजूद रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मोरे सर ने किया। आभार सिद्धेशसर ने माना इस दौरान बड़ी संख्या में गीत संगीत व नृत्य से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Related posts

मंडीदीप में रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैम्प) स्कीम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

MPCG NEWS

विद्यार्थी परिषद ने कलियासोत नदी में स्वच्छता अभियान चलाया।

MPCG NEWS

*हत्या कर फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा*

MPCG NEWS

Leave a Comment