window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई में वैशाखी के अवसर पर गुरुद्वारा में हुआ लंगर - MPCG News

मुलताई में वैशाखी के अवसर पर गुरुद्वारा में हुआ लंगर

मुलताई। पवित्र नगरी के गुरुद्वारे में शुक्रवार को वैशाखी खालसा साजना दिवस के अवसर पर गुरु के लंगर का का आयोजन हुआ। ऐतिहासिक गुरुद्वारे में शुक्रवार सुबह साध संगत ने शबद कीर्तन किया। उसके उपरांत निशान साहिब का चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बोले सो निहाल,सतश्री अकाल के उदघोष से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा। सुबह 11 बजे से साध संगत ने शबद कीर्तन और पाठ किया। दोपहर 1 बजे सामूहिक अरदास के उपरांत गुरु का लंगर प्रारंभ हुआ। जिसमे सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर भोजन ग्रहण किया। गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा के प्रधान सरदार जसबीरसिंघ ने बताया सिखो के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंघ ने 321 साल पूर्व वैशाखी के दिन ही खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में सिख समुदाय के साथ पंजाबी और खत्री समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

Breaking: पं प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी

MPCG NEWS

एक हफ्ते से बंद नलजल योजना लाखो का खर्चा मट्टीपलीत

MPCG NEWS

श्रीमद भागवत कथा में शिव सती चरित्र का हुआ वर्णन, कथा सुन भाव विभोर हुए श्रोता – पं.कौशलेंद्र दुबे

MPCG NEWS

Leave a Comment