window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: बीड़ी, सिगरेट पीने वालो पर स्वास्थ्य विभाग की चालानी कार्रवाई - MPCG News

मुलताई: बीड़ी, सिगरेट पीने वालो पर स्वास्थ्य विभाग की चालानी कार्रवाई

कोटपा एक्ट के तहत 14 लोगो पर कार्रवाई कर वसूले 2300 रुपए

मुलताईं। नगर सहित ग्रामीण अंचल में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीड़ी सिगरेट पीने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 14 लोगो से 2हजार 3 सौ रुपए राशि वसूल की गई। मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के निर्देशन में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इन्फोर्समेंट स्कवाड)राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुलताईं नगर सहित ग्राम ससुन्दरा,सर्रा में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रुति गौर तोमर, उप निरीक्षक रवि ठाकुर, विकास खंड स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इन्फोर्समेंट स्कवाड)द्वारा सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के आमजन को समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 2 सौ रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदना व बेचना अपराध है। किसी भी सामान बेचने वाली दुकान पर तम्बाकू पदार्थो का प्रदर्शन प्रतिबंधित है।

तम्बाकू पदार्थों की वेंडिंग मशीनों द्वारा ब्रिकी प्रतिबंधित है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है।तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों एवं तम्बाकू से होने वाले घातक प्रभावों एवं प्रमुख बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। वहीं नशामुक्ति अभियान संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिये गए।

Related posts

VIDEO: एमपी के आफताब ने युवती को दी 36 टुकड़े करने की धमकी

MPCG NEWS

बेवफा SDM Jyoti Mourya के Chats Viral… प्रेमी बुलाता था उन्हें प्यार से Sweet Corn…

MPCG NEWS

MP में डॉक्टरों की हड़ताल, तपड़ते रहे मरीज, कमलनाथ बोले आवश्यक कदम उठाएं सरकार

MPCG NEWS

Leave a Comment