window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई को जिला बनाने की फिर उठी मांग - MPCG News

मुलताई को जिला बनाने की फिर उठी मांग

मुलताई। तहसील मुख्यालय को जिला बनाने की मांग बीते कई वर्षों से की जा रही है इस मांग को लेकर पूर्व में जिला बनाओ संघर्ष समिति ज्ञापन दे चुकी है। वही जनप्रतिनिधि भी अप्रत्यक्ष रूप से जिला बनाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं लेकिन इस मांग पर आज तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। मंगलवार को मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में लिपिक राधेश्याम सूर्यवंशी को सौंपा। समिति के सौरभ जोशी, रितेश शर्मा, आशीष सोनी, राजू चौबे, टीनू मिश्रा, किशोर सिंह परिहार , सुमित शिवहरे, सुरेश पौनीकर , शेख जाकिर सहित अन्य नागरिकों ने ज्ञापन में बताया ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई का पौराणिक और धार्मिक महत्व है मुलताई तहसील क्षेत्र में 250 से अधिक ग्राम जुड़े हैं। क्षेत्रफल के आधार पर मुलताई तहसील को जिला बनाए जाने की अनुकूल परिस्थितियां है नगरवासी कई वर्षों से मुलताई को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मांग को नजरअंदाज करना जारी है। पौराणिक नगरी और तहसील क्षेत्र के विकास के लिए मुलताई को जिला बनाने की मांग समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की है साथ ही बीते दिनों ताप्ती कारी डोर के निर्माण की घोषणा को भी मूर्त रूप देने की मांग ज्ञापन में की गई है।

Related posts

Betul: जे एच कॉलेज के छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन में महिला थाना बैतूल में की एक सप्ताह की इंटर्नशिप

MPCG NEWS

बिजली चोरी पर हुई कार्यवाही की जानकारी देने बच रहे अधिकारी

MPCG NEWS

मुलताई: महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए, राजपूत समाज के युवाओ ने सौपा ज्ञापन

MPCG NEWS

Leave a Comment