window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण - MPCG News

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने युवा महिला उद्यमियों से संवाद भी किया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव में रायसेन जिले के मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 10 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली ई-लोकार्पण तथा ई-शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एलेस्को सर्जीफार्मा प्रा.लि. की युवा महिला उद्यमी कु. ईशता मोदी एवं मेसर्स अवंतिका एण्ड आराध्या इंडस्ट्रीय प्रा.लि. की युवा महिला उद्यमी प्रियंका मिश्रा से वन टू वन चर्चा की एवं युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री द्वारा मण्डीदीप की सभी 10 नवलोकार्पित औद्योगिक इकाईयों का उल्लेख कर सभी को बधाई दी गई। नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम से मण्डीदीप स्थित एलेस्को फार्मा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र पटवा कलेक्टर अरविंद दुबे वर्चुअली जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भोजपुर विधायक पटवा से चर्चा कर उन्हें बधाई प्रेषित की। विधायक पटवा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार व्यक्त किया। मण्डीदीप के स्थानीय कार्यक्रम में विधायक पटवा तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने उपस्थित उद्योगपतियों एवं आमजन को संबोधित भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की इन इकाईयों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव में रायसेन जिले के मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 10 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली लोकार्पण किया। जिनमें मेसर्स एलेस्को सर्जिफार्मा प्राइवेट लिमिटेड मेसर्स संजना कंस्ट्रक्शन मेसर्स धाकड़ इंजीनियरिंग सर्विसेस मेसर्स अवंतिका एण्ड आराध्या इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मेसर्स आयरन मर्चेन्ट मेसर्स माउरर सैनफील्ड इंडिया लिमिटेड मेसर्स विशाल इंजीनियरिंग मेसर्स जीएमटी इंडस्ट्रीज मेसर्स आदर्श बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड मेसर्स अकाय इंडस्ट्रीज मेसर्स क्वालिटी मशीन टूल्स कार्पोरेशन मेसर्स वीपी इंडस्ट्रीज तथा हाईटेक मेटल फार्मेनिंग का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इन इंडस्ट्रीज में 45.40 करोड़ रू का निवेश हुआ है तथा 231 लोगों को रोजगार मिला है।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर ने किया ठंड से बचाव की मांग गणमान्य व्यक्ति रखे ठंड से बचाने में जरूरतमंदों का ख्याल

MPCG NEWS

अच्छी पहल:बारना डेम को वॉटर स्पोर्टस के लिए किया जाएगा विकसित,कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व पर्यटन एव संस्कृति परिषद की बैठक में लिया निर्णय

MPCG NEWS

सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। थाना जयनगर व भटगांव ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता।* विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

MPCG NEWS

Leave a Comment