window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भोजपुर मे विधायक सुरेंद्र पटवा के विरोध में A B V P विधायक को करना था प्रतिमा अनावरण कर दिया अभाविप ने। - MPCG News

भोजपुर मे विधायक सुरेंद्र पटवा के विरोध में A B V P विधायक को करना था प्रतिमा अनावरण कर दिया अभाविप ने।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*

राजू बैरागी

जिला रायसेन*

अब्दुल्लागंज रायसेन भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा का चुनाव से पहले ही विरोध शुरू हो गया था पहले विरोध जमीन था लेकिन अब सड़क पर आ गया हे। विधायक का विरोध विपक्ष नही उन्ही की पार्टी के युवा विंग अखिल भारती विद्यालय परिषद के लोग कर रहे हैं मामला अब्दुल्लागंज के वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय का हे। जहाॅं वीर सावरकरजी की प्रातिमा का अनावरण विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को करना था लेकिन उनसे पहले हीABVP के कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा का अनावरण कर दिया। अनावरण पट्टिका जिस पर पटवा जी का नाम अंकित था उसे भी तोड़ दिया हालाकि विधायक जी ने भी प्रतिमा को माला पहनकर रस्म आदाएगी कर दिया लेकिन राजनीतिक गलियारो में ऐसी पार्टी के भीतर है पार्टी विधायक *का विरोध के रूप में देखा जा रहा है।*

दरअसल मामला हे कि शनिवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में वीर सावरकर की मूर्ति को लेकर फिर एक बार विधायक सुरेंद्र पटवा का विरोध देखने को मिला है इस बार विरोध भाजपा की ही इकाई कही जाने *अखिल भारतीय विद्यालर्यी परिषद के छात्रों ने किया।*

शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी से स्वतंत्रता सैनानी वीर सावरकर की प्रतिमा स्थापित की गई जिसका अनावरण विधायक सुरेंद्र पटवा को करना था कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटे पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने मूर्ति के मंच के नीचे द्वार पर फीता लगाया और छात्राओं ने कैंची से फीता काटा इस बात की खबर जब विधायक सुरेंद्र पटवा को लगी तो वे नाराज हो गए और कालेज ने जाकर रेस्ट हाउस चले गए फिर एक घंटे बाद कॉलेज पहुंचे और मूर्ति को माला पहनाई व फोटो खिंचाई बताया जाता है कि मूर्ति के पास अनावरण के *लगने वाले पत्थर को भी तथाकथित छात्रों भी तोड़ दिया।*

बताया जाता है कि मूर्ति के पास अनावरण के लगने वाले पत्थर को भी तथाकथित छात्रों ने तोड़
तिड़ दिया यह पहली वार नहीं है जब विधायक सुरेंद्र पटवा का विरोध हुआ है इस बार भाजपा की ही ईकाई कही जाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद *ने विरोध किया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है*

Related posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रायसेन जिले में रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया गया।

MPCG NEWS

टीएल बैठक सह वीसी में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

MPCG NEWS

जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

MPCG NEWS

Leave a Comment