window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते - MPCG News

भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते

*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*

 

*भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते**

 

वर्ल्ड एंड ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय टीम मेंस 4×400 मीटर रिले रेस में अव्वल रही।

 

इस इवेंट की खास बात यह रही कि सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया। भारत के किशोर कुमार दूसरे नंबर पर रहे। इससे पहले, आर्चरी मिक्स्ड टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया।

 

तीसरा गोल्ड 4×400 रिले मेंस में भारत को मिला।

 

आज भारत ने तीन गोल्ड के अलावा पांच सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 12 मेडल जीते हैं। इन मेडल के साथ भारत के कुल मेडल 81 हो गए हैं। इनमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Related posts

शिवराज मंत्रिमंडल में एक और हलचल

MPCG NEWS

शिवराज मंत्रिमंडल में एक और हलचल

MPCG NEWS

नगर गैरतगंज में स्थित गुरुकुल स्कूल में निशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया

MPCG NEWS

Leave a Comment