भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई भाजपा भीष्म पितामह स्व.सुंदर लाल पटवा की 100 वीं जन्म जयंती
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
रायसेन।मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह पार्टी के कद्दावर नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा की 100 वीं जन्म जयन्ती भाजपा नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया।नगर परिषद अध्यक्ष हेमराज मीणा किशोर रमानी,पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन नीटू भैय्या चुनाव सह प्रभारी सुरेन्द्र तिवारी सुल्तानपुर बस स्टैंड पहुंचे।यहां एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.पटवा की स्टैच्यू पर माल्यार्पण किया।प्रमुख वक्ता बोले पार्टी में स्व पटवा का योगदान भुलाया नहीं जा सकता।उनको भावभीनी श्रद्धांजलि एवं वंदन शत शत नमन।