ब्रेकिंग न्यूज़ – मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में भालुओं का आतंक!
दैनिक प्राईम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी
एमसीबी जिला अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में लगातार बढ़ते भालुओं के आतंक से शहर और गाँवों में दहशत का माहौल।
रात-दिन ग्रामीण और शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं लेकिन वन विभाग के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे नज़र आ रहा हैं। खासतौर से डीएफओ मनेन्द्रगढ़ एवं रेंजर बिहारपुर वन परिक्षेत्र में एक भालू ने एक गर्भवती महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रहें इसके बावजूद वन विभाग की नाकामी साफ झलक रही है।
👉 ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग सिर्फ कागज़ी कार्यवाही कर रहा है, जमीनी स्तर पर कोई सुरक्षा नहीं। दिया जा रहा है पर सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक मासूमों जान के साथ खेलते रहेंगे वन विभाग और वन विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी बिहार कुरुक्षेत्र की ग्राम वासी।