window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतुल ब्रेकिंग: झल्लार के पास टवेरा और बस की टक्कर में 11 लोगो की मौत - MPCG News

बैतुल ब्रेकिंग: झल्लार के पास टवेरा और बस की टक्कर में 11 लोगो की मौत

बैतूल। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल की तरफ से जारही बस ओर परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी टक्कर हो गई ।घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।सूत्र बताते है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे बाकी 4 के शवो को टवेरा काट कर निकालना पड़ा है । झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया है ।पुलिस के मुताबिक मृतको की शिनाख्त नही हो पाई है ।झल्लार थाने से 1 किलो मीटर की दूरी पर गुदगांव की तरफ देर रात 2 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया ।टवेरा में सवार सभी 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई ।फिलहाल मृतको की पहचान नही हो पाई है ।

कमजोर दिल वाले इन तस्वीर को ना देखे

Related posts

घोड़ाडोंगरी: राजस्व की नाक के नीचे पिले सोने की तस्करी, डूल्हारा गाव में बड़ी मात्रा हो रही रेत चोरी

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी में कब होगी अतिक्रमण पर कार्यवाही ?

MPCG NEWS

सारनी: चार साल से पत्थर की मार झेल रहा परिवार, पुलिस को भी नही मिला आज तक कोई सुराग

MPCG NEWS

Leave a Comment