window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बेगमगंज के मुक्तिधामों को हरा भरा बनाने का रेंजर अरविंद अहिरवार ने लिया - MPCG News

बेगमगंज के मुक्तिधामों को हरा भरा बनाने का रेंजर अरविंद अहिरवार ने लिया

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

संकल्प,रायसेन डीएफओ विजय कुमार के ने नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने रौपे पौधे
पर्यावरण संरक्षण को पौधे लगाना है जरूरी
रायसेन।एक पौधा मां के नाम पौधारोपण अभियान के तहत बेगमगंज में रायसेन डीएफओ अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में पार्कऔर बेगमगंज के सभी मुक्तिधामों को हराभरा करने के उद्देश्य से 100 पौधों का पौधारोपण किया गया। इसमें सभी अधिकारियों एवं वनकर्मियों ने पौधारोपण कर देखभाल की जिम्मेमेदारी ली।मालूम हो कि बेगमगंज वन रेंजर अरविंद अहिरवार ने अपना सारा जीवन तेजी से बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने उसकी सुरक्षा के लिए संकल्पित है।रोपे गए हरेभरे पौधों में आम जामुन मुनगा बरगद पीपल महानिम अमरूद तुलसी आदि के पौधे शामिल हैं।यह विभिन्न प्रजातियों के पौधे जो7 से10 फीट ऊंचे हैं।
डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर पटले ने जामुन,पीपल का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की तथा सभी अधिकारियों को बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को स्वप्रेरित होकर कार्य करना चाहिए। प्रकृति ने हमें स्वच्छ वायु स्वच्छ जल प्रदान किया है। वनरेंजर अरविंद अहिरवार बोले कि इसे आगामी पीढ़ी तक संजोने के लिए प्रतिवर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। उन्होंने पार्क,मुक्तिधामों में अधिक ऑक्सीजन देने वाले एवं स्थानीय वातावरण के अनुकूल पौधे लगाते हुए सभी वनकर्मियों को प्रति सप्ताह देखभाल करने का भी आहृवान किया। डीएफओ विजय कुमार ने वन महकमे के प्रत्येक अनुभाग को लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी तय करते हुए देखभाल करने एवं बरसात के बाद नियमित पानी देने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी रेंजर एमएल डाबर गोपाल बरेले हेमराज कोली सहित पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी उपस्थित हुए।

Related posts

जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे ने किया नागरिकों की समस्याओं का निराकरण

MPCG NEWS

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र राजन ने रायसेन में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

MPCG NEWS

एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार में आज प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

MPCG NEWS

Leave a Comment