window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद एसएसपी से मांगी रिपोर्ट, धनबाद एसएसपी को भी पार्टी बनाने का निर्देश - MPCG News

बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद एसएसपी से मांगी रिपोर्ट, धनबाद एसएसपी को भी पार्टी बनाने का निर्देश

रिपोर्टर मिलन पाठक

रांची

झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दिवंगत रिटायर्ड जज की जमीन हड़पने की कोशिश करने की खबरों पर स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से एसआईटी के द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अदालत ने पूछा है कि एसआईटी ने भू-माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. इसके साथ ही अदालत ने धनबाद जिले में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ी स्थिति पर धनबाद एसएसपी से भी जवाब मांगा है. अदालत ने उन्हें दो सप्ताह के अंदर जवाब के माध्यम से रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने उनसे यह पूछा है कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए जिले में क्या- क्या कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी. इससे संबंधित खबरें प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था, जिसे जनहित याचिका में तब्दील कर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका में धनबाद एसएसपी को भी पार्टी बनाने का निर्देश दिया है.

Related posts

नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं का पुनः पंजीयन प्रारंभ* 

MPCG NEWS

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने किया निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी अवकाश जायसवाल सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी एवं सम्मानीय पार्षदों की मौजूदगी में चौपाटी का निरीक्षण

MPCG NEWS

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बार-बार बदलते नियमों ने बढ़ाई

MPCG NEWS

Leave a Comment