window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल प्रबंधन द्वारा 130 गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए - MPCG News

बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल प्रबंधन द्वारा 130 गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए

कार्यालय अधीक्षक सब जेल गौहरगंज जिला रायसेन (म.प्र.)

आज दिनांक 26/12/2024 को “क्रिसमश पर्व एवं नव वर्ष आगमन के स्वागत में सब जेल गौहरगंज पर क्राईस्ट विद्या भवन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

स्कूल औबेदुल्लागंज जिला रायसेन के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।” इस अवसर पर क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल की प्रिसींपल सिस्टर ऐसी मेथ्यू मेनेजर एजो थॉमस फादर फिजो स्कूल की शिक्षिका संगीता मालवीय वैशाली राय मनीषा नाथ महेन्द्र कुमार एवं छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर शिक्षकगणों द्वारा बंदियों को प्यार न्याय शांति क्षमा एवं अपराध से दूरी रखने तथा सदभवना का संदेश दिया।

बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल प्रबंधन द्वारा 130 गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए तथा रेड कार्पेट प्रदान किया गया तथा सभी बंदियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार एवं जेल स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार द्वारा क्राईस्ट विद्या भवन स्कूल से उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राऐं का आभार व्यक्त किया एवं बंदियों को ठण्ड से बचाव के लिए गर्म ऊनी कंबल प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts

निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में करे पूर्ण,लोकनिर्माण विभाग की बैठक लेते हुए महापौर ने दिये सख़्त निर्देश

MPCG NEWS

जिले के महत्वपूर्ण विभागों में 5 सालों से ज्यादा समय से कुर्सी पर बैठी है महिला अधिकारी क्या तबादला नीति का नियम इन पर लागू नहीं होता

MPCG NEWS

05 एवं 07 फरवरी को दिव्यांगजनों भैयाथान व सूरजपुर में मूल्यांकन व परीक्षण शिविर

MPCG NEWS

Leave a Comment