प्राइवेट हॉस्पिटल में एक निजी चिकित्सक दे रहे हैं मरीजों को फ्री सेवा,बोले गरीब मरीजों की सेवा करने का बनाया लक्ष्य मिलता है दिल को सुकून
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। शहर के जन सेवा सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायसेन में शल्य चिकित्सा के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झारिया द्वारा गरीब मरीज और आम मरीजों की ओपीडी में फ्री सेवा का कार्य लगातार जारी है ।वह बताते हैं कि मरीजों की सेवा उनका परम कर्तव्य एवं धर्म और लक्ष्य है। जनसेवा के माध्यम से वह अपनी अलग पहचान और मुकाम बना चुके हैं।वह अभी तक हजारों मरीजों की सेहत की जांच कर उन्हें ठीक कर चुके हैं ।
रोजाना सुबह ओपीडी में करते हैं फ्री इलाज
जनसेवा सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायसेन प्रतिदिन सुबह के समय डॉक्टर झरिया मरीजो का चेकअप कर मुफ्त इलाज करते हैं। यहां भीड़ इतनी उमड़ती है की देखते ही बनती है ।मरीज शीला देवी ,सुषमा,राजेंद्र रावत मुकेश सिंह ने बताया कि हमारे लिए डॉ झारिया भगवान के समान है। हमारे मर्ज का इलाज कर उनकी सालों पुरानी बीमारी की समस्या को ठीक किया है.कहते हैं मानव सेवा से बढ़कर ना कोई धर्म होता ना कोई सेवा।