window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुलिस के हत्या चढ़े अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोर गिरोह - MPCG News

पुलिस के हत्या चढ़े अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोर गिरोह

पुलिस के हत्या चढ़े अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोर गिरोह के तीन बदमाश पकड़ाए दो बदमाश फरार चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा,पुलिस अधिकारी बोले चोर के सदस्य दिन में रैकी और रात में चोरी की वारदातों को देते हैं अंजाम

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।अंतरराष्ट्रीय शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।बाकी दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए हैं।पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे नकदी सहित सोने चांदी के गहने जब्त कर लिए हैं।सोमवार को एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौहरगंज ओबेदुल्लागंज और बरेली में हुईं एक के बाद एक चोरी की वारदातों का एसपी पंकज पांडे ने खुलासा किया है।उन्होंने मीडियाकर्मियों को सिलसिले वार मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों के पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की गई प्रयुक्त कार कीमत10 लाख कीमत,एक लाख रुपए कीमत की एक मोटरसाइकिल,2 तौला सोने के जेवर कुल कीमत 12 लाख 40 हजार के बरामद किए हैं।इस अवसर पर एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे भी मौजूद रहे।
ऐसे पकड़े गए शातिर बदमाश….
टोल टैक्स प्लाजा और अन्य100 सीसीटीवी कैमरों से फुटैज पुलिस ने खंगाले।साथ ही उनके ग्राफिक्स फोटो मिलान किए गए तो उनमें से अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के बदमाशों की रायसेन जिले की पुलिस ने पहचान की।यह शातिर बदमाश शहरों में दिन में बाइक से घूमकर रैकी करते थे अपने गैंग के मुखिया को मकान दुकानों की सारी जानकारी उपलब्ध कराते थे।योजना बना कर माल पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे।
यहां दिया था चोरी की वारदातों को अंजाम
17 सितंबर 2024 में किनगी रोड़ बरेली निवासी श्रवण आचार्य पिता ओमप्रकाश घर में रात के समय धाबा बोलकर चोरों ने नकदी10000 सहित सोना चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे।इसी रात शिवराज ठाकुर पिता रामेश्वर ठाकुर निवासी मारुति नगर बरेली की बाइक चुरा ले गए थे।इसी तरह मारुति नगर बरेली के रहवासी हुकम सिंह पिता मान सिंह लोधी के घर में घुसकर नकदी सहित गहने चोरी कर ले गए थे।इस अंतराष्ट्रीय चोर गिरोह के बदमाशों द्वारा रायसेन जिले के अलावा नर्मदापुरम बैतूल इटारसी जिलों में नेटवर्क फैला है।

Related posts

ल्यूपिन फाउंडेशन मण्डीदीप ने निक्षय मित्र बनकर 106 टीबी मरीजों को लिया गोद

MPCG NEWS

वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव शुरू:शनिवार को भगवान गणेश की गाजेबाजों के बीच निकाली शोभायात्रा जगह- जगह धर्मप्रमी जनता ने बरसाए आस्था श्रद्धा के फूल।

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री के सीएम हेल्पलाइन की कलेक्टर उड़ा रहे धज्जियां जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिला 16 महीनों का वेतन,परेशान युवक ने अपर कलेक्टर श्वेता पंवार से की शिकायत

MPCG NEWS

Leave a Comment