window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुलिस का नया रूप - MPCG News

पुलिस का नया रूप

*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*

 

*पुलिस का नया रूप*

 

ये सज्जन है महाकाल उज्जैन थाना प्रभारी श्री अजय वर्मा , इन्होंने वो काम किया है जिसकी अपेक्षा पुलिस से नही की जाती है। इन्होंने रैप पीड़िता बच्ची के चिकित्सा व सम्पूर्ण शिक्षा व्यय, लालन पालन का जिम्मा लिया है ।

ईश्वर इनके संकल्प को मजबूती दे ,सर जब तक आप जैसे इंसान है इस पृथ्वी पर दानवी शक्तियां जरूर हारेगी और इंसानियत जीतेगी।

 

आपके जैसा पुलिस निरीक्षक नेमावर में हुए आदिवासी समाज के परिवार को दुर्दांत तरीकों से हत्या घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे एवं उनके संरक्षकों को जांच टीमों ने लीपा पोती कर दी गई निष्पक्ष जांच नहीं हुई। इस प्रकार कन्नौद के विजय बिंजबा कोल्ड ड्रिंक के द्वारा अंजाम दिया गया हत्याकांड को पुलिस के द्वारा दूषित जांच कर मृतक के वायरल वीडियो के अनुसार मृत्यु कालीन बयान को तत्कालीन पुलिस निरीक्षक शिवमूरत यादव के द्वारा न्याय का गला घोट दिया गया।

 

हमें प्रकृति के नियमों और सिद्धांतों पर पूरा विश्वास है दानव शक्तियां जरूर हारेगी और सत्यता उजागर होगी।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे खरगोन

MPCG NEWS

इंदौर-रतलाम पैसेंजर में लगी आग: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जली

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा, क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

MPCG NEWS

Leave a Comment