window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पीएम सड़क योजना की धीमी चाल: 4 साल बीते फिर भी मेढ़की से तिजालपुर सड़क निर्माण अधूरा विभाग के एसडीओ और ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान - MPCG News

पीएम सड़क योजना की धीमी चाल: 4 साल बीते फिर भी मेढ़की से तिजालपुर सड़क निर्माण अधूरा विभाग के एसडीओ और ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान

पीएम सड़क योजना की धीमी चाल: 4 साल बीते फिर भी मेढ़की से तिजालपुर सड़क निर्माण अधूरा विभाग के एसडीओ और ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। पीएम सड़क योजना के प्रभारी एसडीओ रायसेन और सड़क ठेकेदार प्रशांत भदौरिया की मनमानी और लापरवाही से यहां ग्रामीणजन और वाहन चालक बेहद परेशान है। क्योंकि 4 साल गुजर जाने के बाद भी मेढ़की से तिजालपुर सड़क अधूरी बनी हुई है। लाखों की लागत से मेढकी सांची रोड से लेकर तिजालपुर तक पीएम सड़क पर योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है ।सड़क का ठेका विदिशा के ठेकेदार प्रशांत भदोरिया को दिया गया है जो की घटिया पुलिया सड़क का निर्माण कर रहे हैं। दयालपुर गांव बरगद के पेड़ के पास पुरानी पुलिया पुलिया की रिपेयरिंग करके पतला घोल सीसी सड़क का डालकर सड़क निर्माण में खाना पूर्ति की जा रही है वहां फिलौरी चल रही थी उसकी पर्ची भी नहीं निकल सकी। यहां ना तो कोई साइड इंजीनियर टेक्निकल अधिकारी मौजूद थे ना ही विभाग का कोई अधिकारी और ट्रेंड कर्मचारियों के भरोसे सड़क निर्माण कार्य चल रहा था ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क निर्माण पिछले 4 साल से चल रहा है कछुआ गति से सड़क निर्माण की वजह से लोगों के लिए परेशानी होती है।नाले पर पुल का निर्माण तो हो चुका है। लेकिन बड़े पुल की दोनों तरफ से लेबलिंग नहीं हुई है ।जिससे वाहन चालक धूल भरे रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर है। ग्रामीणजन सर्दी खांसी एलर्जीऔर सांस की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
सड़क का मॉनिटरिंग नहीं ….सिर्फ भगवान भरोसे हो रहा सड़क निर्माण
लड़की से लेकर शुजालपुर तक सड़क का निर्माण कैसे चल रहा है सामग्री का गुणवत्तापूर्ण उपयोग हो रहा है अथवा नहीं यह मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी प्रभारी एसडीओ प्रकाश चौहान की है लेकिन प्रकाश चौहान कभी सड़क को देखने नहीं जाते वह विदिशा सांची तस्वीर पर घूमते हैं या फिर घर में आराम करते हैं बताया जाता है कि वह रियल स्टेट का भी काम देखते हैं ।वह कमीशन खोरी के धंधे में लिप्त रहते हैं।सड़क की गुणवत्ता का वह कोई ध्यान नहीं दे रहे ।पता चला है कि वह सरकारी डीजल पेट्रोल का उपयोग अपने निजी वाहनों में करके फर्जी बिलिंगकरके कमाई करने में जुटे हैं लेकिन सड़क निर्माण कार्यों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नीमखेड़ा से लेकर रंगपुरा केसरी नांद उर्देंन तक पीएम सड़क योजना के तहत रोड बनाया जा रहा है इस सड़क का ठेका भोपाल के ठेकेदार गुप्ता को दिया गया है यहां भी लाखों की लागत से बन रही सड़क और कल पुलिया का निर्माण एंट्रेंस कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है कल निर्माण में मजदूरों को की सुरक्षा के मापदंड ताक पर रखकर पुल का निर्माण किया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि पुल की लेबलिंग मुरम कोपरा से की जानी चाहिए। लेकिन ठेकेदार गुप्ता अपनी मनमानी करते हुए काली मिट्टी डालकर खाना पूर्ति कर रहा है ।विभाग के प्रभारी एसडीओ प्रकाश चौहान का भी साइड पर जाकर नहीं देखते । जिससे कर्मचारी मनमानी तरीके से फूल पुलिया और सड़क रोड का निर्माण कार्य कर रहे हैं।

Related posts

जिले में खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक

MPCG NEWS

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

शासन की योजना अंतर्गत हम होंगे कामयाब पखवाड़े का हुआ आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment