पीएम सड़क परियोजना फेस 2 रायसेन महाप्रबंधक को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन सीसी सड़क बनाए जाने और सड़क के शोल्डर भरे जाने की उठाई मांग
(*दैनिक प्राईम संदेश जिला) ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला (*रायसेन*)
रायसेन। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना फेस 2 रायसेन के महाप्रबंधक को ग्रामीण जनों ने ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सीसी सड़क निर्माण कराई जाए और उसके शोल्डर जल्द भरे जाएं। सागर रोड स्थित हिनोतिया महलपुर से घाट खेड़ी तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कराया जाए ।जल्द ही उसके शोल्डर भरे जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। सांची ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लखपत सिंह धाकड़ मनोज दुबे जयंत रिछारिया दुष्यंत पटेल नारायण सिंह ठाकुर कैलाश सिंह आदि ने बताया कि यह सड़क सालों से अधूरी पड़ी हुई है ।जिससे ग्रामीण जनों और आगे का आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि पैकेज क्रमांकएमपी 29716 तहत सागर भोपाल राजमार्ग स्थित हिनोतिया महलपुर से घाटखेड़ी विदिशा के निर्माण हुए पूरे 2 साल बीत चुके हैं। लेकिन इसमें सीसी रोड निर्माण नहीं हो सका है। मैं सड़क कंपनी जयपुर राजस्थान की लापरवाही का आलम यह है कि हिनोतिया और घाटखेड़ी में गांव के अंदर सीसी रोड का निर्माण नहीं हो सका है। इस वजह से दोपहिया चार पहिया वाहन चालको सहित राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का कामना करना पड़ रहा है।इसी तरह सड़क के शोल्डर भी भरे जाने हैं।ताकि किसानों की राह आसान हो जाए।उनके खेतों तक वह आसानी से आ जा सकें।
जिपं सदस्य ने भी ज्ञापन सौंपा
जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह बघेल सहित ग्रामीणजनों ने जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा को ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में बताया गया है किकांठ सेमरा से लेकर निसददीखेड़ा विशनखेड़ा से लेकर सकतपुर बेलना सेमरा सौंसर तक सड़क निर्माण जल्द कराई जाए।ताकि ग्रामीणों की राह आसान हो सके।सड़कों पर डामरीकरण जल्द ही कराया जाए।जिससे देवनगर गैरतगंज रायसेन का रास्ता सरल और सुलभ हो सके।वहीं समय और धन की बचत हो सके।