जनपद पंचायत जुन्नारदेव राकेश कुमार बारासिया
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के द्वारा पेसा एक्ट के अंतर्गत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण विकासखंड जुन्नारदेव, के सेक्टर मे प्रारंभ किया गया। सेक्टर स्तरीय यह एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत जुन्नारदेव के खुमकाल सेक्टर के तालखमरा में जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण मे पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन मे सहयोग हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबेलाईजर, ग्राम विकास प्रसफ़ुटन समिति सदस्य एवं CMCLDP के छात्र – छत्राओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जनपद पंचायत जुन्नारदेव के खुमकाल ( तालखमरा ) सेक्टर में प्रशिक्षण का शुभारम्भ में म. प्र. जनअभियांन परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने, पेसा जिला समन्वयक श्री. कमलेश टेकाम, पेसा ब्लॉक समन्वयक चन्द्रभान उईके, परामर्शदाता एवं मास्टर ट्रेनर्स अशोक उईके, सविन सरियाम, महेश उईके, बूनेश राजभैठे गोविंद नंदवंशी,नवांकुर् संस्था के प्रतिनिधि, आदि की उपस्थिती में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण मे पेशा अधिनियम की विस्तृत जानकारी, ग्राम सभाओं का गठन, अधिकार अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला समन्वयक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा एक्ट की बारीकियों को समझाने व लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार व प्रयास हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेशा अधिनियम 2022 लागू किया गया है। जिसकी परिणति हेतु जुन्नारदेव के 5 सेक्टरों में पेसा मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से किया जा रहा है। म.प्र.शासन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य करते हुए 15 नवम्बर 2022 को आदिवासी गौरव दिवस के दिन महामहिम श्रीमती द्रोपती मुर्म के द्वारा लागू किया गया । प्रशिक्षण मे आये प्रशिक्षणार्थियों को नजदीकी ग्राम मे ले जाकर ग्रामवासियों की उपस्थिति मे ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमे प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम सभा का गठन तथा ग्राम की सीमाओं को चिन्हनांकन करना सिखाया गया। ग्राम वासियों को पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। आयोजित ग्राम सभा मे ग्रामवासियों ने बड़े ही हर्षउल्लास से सहभागिता की गई।