window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नाबालिग लड़के का फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण अपपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती - MPCG News

नाबालिग लड़के का फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण अपपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

नाबालिग लड़के का फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण अपपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन ।जिले के बरेली थाने के तहत महेश्वर में नाबालिग छात्र लड़के के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया ।
बुधवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी पुलिस मिथिलेश कुमार शुक्ला एसपी पंकज पांडे एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपहरण और बड़ी फिरौती का मीडियाकर्मियों के सामने खुलासा किया।इस मौके पर रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा अदिति भावसार सक्सेना एसडीओपी सुरेश कुमार दामले ओबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराना टीआई कपिल गुप्ता बरेली स उ नि मोहन यादव बाड़ी बाड़ी थाना टीआई राजेश तिवारी सतलापुर टीआई विजय कुमार त्रिपाठी बम्होरी टीआई प्रीतम सिंह राजपूत हेड कांस्टेबल राममोहन यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।
जहां एक नाबालिग छात्र को 5 अपहर्ताओं ने अपह्रत कर लिया ।फिल्मी स्टाइल में ग्राम महेश्वर के मकरन्द सिंह धाकड़ के 13 वर्षीय नाबालिग को अपहरण कर बाड़ी तरफ ले गए अपहरणकर्ता ।महज गाड़ी का लोन चुकाने किया अपहरण। पुलिस ने 10 घण्टे के अंदर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। जिस कार से अपहरण किया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की ।अपहर्ताओं द्वारा फिल्मी स्टाइल में नाबालिग छात्र को अगवा कर बाड़ी के घर में बंधक बनाकर रखा।अपहरणकर्ताओं ने लड़के के परिजनों से मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी।नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार एसपी पंकज कुमार पांडे सहित जिले का पूरा पुलिस अमला नाबालिग बच्चे को छुड़ाने सक्रिय हो गया और देर रात तक बच्चे को अपहरण कर्ताओ के चंगुल से छुड़ा लिया गया ।साथ ही फिरौती की रकम मांगने वाले एक आरोपी को तुरंत की पकड़ लिया गया था। जिससे बाकी के आरोपी पकड़ में आ गए ।
अपहरणकर्ताओं के रईसजादों से शौक
आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के रईसजादों जैसे शौक है।फिल्मी स्टाइल में नाबालिग लड़के छात्र का अपहरण कर अपने शौक पूरे करने के लिए एक सामान्य घर के नाबालिग छात्र को किडनैप करने वाले किडनैपर को बरेली पुलिस ने महज कुछ ही घण्टो में दबोच लिया। बरेली से कल शाम कोचिंग पढ़कर घर वापिस अपने गाव महेश्वर बरेली जाने के लिए छात्र बस का इंतजार कर रहा था। तभी आल्टो कार से चार आरोपी आये और उसे रास्ता पूछने के बहाने पास बुलाया।उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर हाईवे से बाड़ी तरफ ले गए ।अपहरणकर्ता सक्रिय हुए और छात्र के पिता को 10 लाख की फिरौती के लिए मोबाइल फोन लगाया और बेटे से भी बात कराई। छात्र के पिता मकरन्द सिंह ने बरेली पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया ओर देर रात तक अपह्रत बालक को छुड़ाया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है। बरेली पुलिस ने 50 हजार का इनाम जिले की पुलिस को देने की घोषणा की है।

Related posts

रास्ते और पानी की समस्या को लेकर टिकोदा बड़ाखेड़ा बाघराज और नयाखेड़ा की ग्रामीणों ने सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर करीब पौने 1 घंटे किया चक्काजाम

MPCG NEWS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उत्तिष्ठ जागृत शिविर गर्ल्स स्कूल ग्राउंड पर आयोजित पथ संचलन का शहरवासियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का जगह जगह फूलबरसाकर किया स्वागत

MPCG NEWS

नगर पालिका के डेढ़ सौ से ज्यादा हैं बड़े बकायादार इनसे वसूली के सारे जतन फेल इनसे नगर पालिका परिषद को लेना है करोड़ों रुपए

MPCG NEWS

Leave a Comment