जुन्नारदेव/नवेगांव, छिंदवाड़ा जिले के तहसील जुन्नारदेव अंतर्गत थाना नवेगांव क्षेत्र में ग्राम निमोटी में शासकीय विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर राजस्व, पुलिस, हल्का पटवारी समेत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई।
जिसमे राजस्व अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई 2025 को अनावेदक रमेश पिता छोटे निलेश पिता रमेश के द्वारा भूमि मौजा ग्राम निमोटी प०ह०न० 70 राजस्व निरीक्षक मंडल नवेगांव तह स्थित शासकीय भूमि खसरा नं 111 रकबा 1.594 हे. में से 0.350 हे. पर 1/2 हे. पर मक्का एवं 400 वर्गफुट पर रस्से से बनी जाली मेढ़ लगाकर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग के द्वारा हटाया गया।
रमेश पिता छोटे निलेश पिता रमेश द्वारा वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमोटी से लगी भूमि पर कब्जा किया गया था,पंचायत के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था । जिसके परिपेक्ष में आज उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शा. उ. मा. विद्यालय निमोटी के शिक्षक को सौंपी गई।
इसके उक्त शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।