window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नवेगांव पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही आरोपी से अवैध शराब जप्त कर पकडा - MPCG News

नवेगांव पुलिस की अवैध शराब पर बडी कार्यवाही आरोपी से अवैध शराब जप्त कर पकडा

नवेगांव।

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डे के निर्देशन में अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता (IPS) व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव के कुशल मार्गदर्शन में थाना नवेगांव पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर व आसूचना संकलन प्राप्त कर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मडकाढाना मे आरोपी द्वारा अपने खेत मे बने कच्चे मकान के बाजू मे रखे गेंहू के भूसा मे विक्रय करने हेतु छुपाकर अधिक मात्रा मे रखी देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल शराब 57.330 लीटर कीमती 43,560/- की जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 80/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी- रघुनाथ पिता डब्बल यदुवंशी उम्र 32 साल ग्राम मडकाढाना, थाना नवेगांव, जिला छिंदवाडा

जप्ती- आरोपी के कब्जे से (i) देशी प्लेन मदिरा शराब 180ml के 153 व (ii) अंग्रेजी शराब ओसी के 90ml के

331 नग कुल शराब 57.330 लीटर कीमती 43,560/-

पुलिस टीमः – थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेन्द्र शाक्य, प्र.आर. 169 जयप्रकाश सैयाम, प्र.आर. 704 सीताराम नरें, म.प्र.आर. 336 शारदा बामने, आर.-1087 सोनू वरकडे आर. 1089 रामकिशोर, आर. 900 रूमन, 1092 रूपेश, 382 अरूण यादव की अहम भूमिका रही।

Related posts

लगाया हत्या का आरोप: डीएनए जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने किया था महंत को गिरफ्तार,पुलिस ने गिरफ्तार किया तो दुष्कर्म के आरोपी महंत ने जहर खाकर जान दी

MPCG NEWS

छतरपुर_विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी ललिता यादव को घोषित होने के बाद विरोध शुरू

MPCG NEWS

भाजपा पार्षदो ने CMO के सामने फोड़े मटके, कहा भाजपा पार्षदो के वार्डो में हो रहा है भेदभाव

MPCG NEWS

Leave a Comment