window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नगर में हो रहे देवी जागरण में जमकर झूमे श्रोता - MPCG News

नगर में हो रहे देवी जागरण में जमकर झूमे श्रोता

देवी जागरण में जमकर झूमेश्रोता

जुन्नारदेव —- नगर के क्रमांक 17 एवं 18 स्थित शिव मंदिर में शिव मंदिर दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कोयलांचल के सुप्रसिद्ध जागरण ग्रुप डी एम म्यूजिकल इवेंट्स स्वीट सिंगर एंड जय मां भवानी जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई छिंदवाड़ा से पधारी गायिका कंचन बारस्कर द्वारा जगमग ज्योत जले मैया के दीवानों ने दरबार सजाया है गीतों पर श्रोतागण जमकर थिरके वही परासिया से पधारी गायिका ममता जैन द्वारा आल्हा की ध्वजा नहीं आई और अन्य देवी जस की प्रस्तुति दी गई वही ग्रुप के संचालक ऑडियो वीडियो सिंगर धर्मेंद्र मालवीय द्वारा अंगना पधारो महारानी भक्त आए हैं तेरे द्वार काली अमावस की रात में गीतों पर श्रोता झूम उठे वही गायिका सुकीर्ति साहू द्वारा भी माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई कोयलांचल के सुप्रसिद्ध गायक रवि वर्मा द्वारा गाए गए गीत तेरी उंगली पड़कर चला में श्रोतागण भाव विभोर हो उठे गायक नंदकिशोर साहू द्वारा माता रानी के सुंदर-सुंदर गीतो ने लोगों का मन मोह लिया देर रात्रि तक चले देवी जागरण में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही झांकी कलाकार वंश विश्वकर्मा वैष्णवी विश्वकर्मा द्वारा हनुमान जी एवं माता महाकाली एवं शंकर भगवान की झांकी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिलेश सोनी चमन नागले पुनीत मालवीय ने विशेष सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में माता रानी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान पाकर गोवर्धन का सपना हुआ साकार

MPCG NEWS

ऑनलाइन घोषित होंगा विवेकानंद एकेडमी के परीक्षा परिणाम।

MPCG NEWS

जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार के प्रभार के जिले रायसेन में एक अधिकारी के पास दो जिलों का भार,दूसरे जिलों के अधिकारियों पर आश्रित प्रमुख विभाग,छोटे जिले में नहीं आना चाहते अधिकारी

MPCG NEWS

Leave a Comment