window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नगर पालिका परिषद ने फिर चलाया आवारा पशुओ का धरपकड़ अभियान - MPCG News

नगर पालिका परिषद ने फिर चलाया आवारा पशुओ का धरपकड़ अभियान

डेढ़ दर्जन से से ज्यादा आवारा पशुओं को
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

वाहनों में कैद कर बृजमोहन गौशाला हलाली डैम के नजदीक भेजा
रायसेन। शहर की शौकों पर आवारा घूमते मवेशियों की धर पकड़ के लिए नगर पालिका परिषद रायसेन विशेष अभियान शुरू कर दिया है ।जिससे पशु मालिकों में हड़का मचा हुआ है। पशुओं की इस घर पकड़ अभियान से न बल्कि सड़क हादसों में कमी आएगी। बल्कि पैदल चलते रहागीरों को भी सुकून मिलेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन और नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही शहर की सड़कों और गलियों में घूमते आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है ।इस कार्य में लगभग दो दर्जन कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है ।सड़कों और गलियों में आवारा घूमते करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा पशुओं की धरपकड़ की गई। इन पशुओं को चार पहिया वाहनों में भरकर बृजमोहन गौशाला हलाली डैम भेजा गया है ।लोगों ने नगर पालिका परिषद की इस मुहिम की प्रशंसा की है ।उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगेगी ।बल्कि राहगीरों को भी सुकून मिलेगा।
नपा कर्मचारी ने पशुओं पर किया रंग रोगन
नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा चलाई जा रही आवारा पशु ऑन की दर पकड़म मुहिम के बाद कर्मचारियों ने उन्हें लाल रंग से पेट और सींगों को रंग दिया है ।जिससे कि यह पता चल सके कि यह आवारा पशु है। उन्हें चिन्हित करने के लिए नपा कर्मचारियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है।

Related posts

भैयाथान के समीप ग्राम हरापारा में शासकीय सड़क मद की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में व राजस्व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

MPCG NEWS

सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। थाना जयनगर व भटगांव ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता।* विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

MPCG NEWS

रायसेन पुलिस ने 3 सालों के कार्यकाल का घटित अपराधों के तुलनात्मक आंकड़े किए पेश

MPCG NEWS

Leave a Comment