window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दर-दर भटक रही महिला, न्याय के लिए लगा रही गुहार - MPCG News

दर-दर भटक रही महिला, न्याय के लिए लगा रही गुहार

*दर-दर भटक रही महिला, न्याय के लिए लगा रही गुहार*

*प्राइम संदेश सीधी*

*राजेश सिंह गहरवार*

एक तरफ सरकार महिला उत्थान एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास कर रही है, साथ ही महिलाओं को आरक्षण भी प्रदान किया जा रहे हैं, सरकार महिलाओं के सम्मान एवं उनके हितों की रक्षा करने के लिए सतत् प्रयास कर रही है एवं महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। तो वहीं सरकार की मंशा पर प्रशासनिक अमला पलीता लगाता नजर आ रहा है। और न्याय पाने के लिए महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है। हद तो तब हो जाती है जब बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती है।ताजा मामला मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम डांगा से है, जहां बार-बार छेडखानी से त्रस्त महिला जनसुनवाई सीधी आकर अपनी गुहार लगाई। प्रार्थिया श्याम किशोरी जायसवाल पिता बिहारी दास जायसवाल ग्राम पोस्ट डांगा ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि हीरामणि जायसवाल पिता शुभ करण जायसवाल ग्राम पंचायत डांगा थाना मझौली द्वारा लगातार हमारे साथ छेड़छाड़ एवं परेशान कर रहा है, इसके संबंध में हमारे द्वारा 12 सितंबर 2023 को मझौली थाना में रिपोर्ट दर्ज करने गई। लेकिन मझौली थाना में हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। और मुझे डांट कर भगा दिया गया। तब हमारे द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2023 को एसपी कार्यालय जाकर एसपी एवं महिला थाना को आवेदन दिया गया। लेकिन फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। जिससे व्यथित होकर महिला 26 सितंबर को जनसुनवाई में कलेक्टर के समझ अपनी गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि हम दूसरे के यहां मजदूरी करने जा रहे थे तो रास्ते में हीरामणि जायसवाल द्वारा हाथ पकड़ कर रोड से बाहर की ओर खींचने लगा कहने लगा की कितनी बार बोला कि मेरे साथ संबंध बनाओ,लेकिन तुम नहीं सुनती हो इसी बीच मेरे द्वारा एक लात मारा गया, जिससे वह गिर गया। और मैं वहां से भाग कर 100 नंबर में फोन लगाई, 100 नंबर आने के बाद थाने से फोन आया कि थाना आ जाओ। मैं थाना जाकर अपनी आपबीती सुनाई। मझौली थाना में मुझसे कहां गया की लिखित में आवेदन दो हम कार्रवाई करेंगे, हमारे द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। थाने में शिकायत करने के बाद मुझे फोन से धमकियां मिलती हैं। फोन द्वारा यह भी कहा जाता है कि थाने में रिपोर्ट लिखाई हो अब अपना बचाव करके रखना। कोई कोई हमारा क्या कर लेगा। हमारे द्वारा कई बार मझौली थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा मझौली थाना प्रभारी द्वारा मुझे डांटा फटकारा गया और बोला गया कि ज्यादा होशियार बनोगी तो तुम्हें ही जेल में डाल देंगे।और डांट कर बोले कि घर चले जाओ सुबह आकर जांच करवाएंगे। लेकिन आज दिनांक तक ना ही कोई देखने आया और ना ही पूछने आया। जिससे व्यथित होकर महिला 26 सितंबर को जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई। लेकिन कार्यवाही ना होता देख आज फिर से पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया। जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।उसका आरोप है कि आरोपी द्वारा पिछले 3 साल से मुझे परेशान किया जा रहा है। महिला द्वारा कहा गया कि अगर आरोपी के खिलाफ कुछ कार्यवाही नहीं होती तो मेरे पास आत्म हत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता है। और मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि एक गरीब और लाचार औरत की इज्जत ही सब कुछ होती है। जब अपनी इज्जत ही नहीं रहेगी तो जी कर क्या करेंगे।

Related posts

सीएम राइज मझौली में धूम धाम से मना प्रवेश उत्सव।

MPCG NEWS

24 सितंबर को प्रदेश भर के 38 हजार कोटवार पहुंचेंगे भोपाल।

MPCG NEWS

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित

MPCG NEWS

Leave a Comment