window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); थाना सूखीसेवानिया पुलिस ने 3 पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार - MPCG News

थाना सूखीसेवानिया पुलिस ने 3 पुराने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

 

दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बेरागी जिला ब्यूरो

आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर भोपाल देहात में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु
भोपाल देहात पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंहा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चौरसिया द्वारा स्थाई वारंट एवं फरार आरोपी की अधिक से अधिक कारवाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं
एस डी ओ पी बिलखिरिया सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रचना मिश्रा एवं पुलिस टीम द्वारा 18/10/23 को राजगढ़ जिला से वर्ष 2013 से फरार चल रहे RT.No.5043/13 धारा 379 ipc आरोपी राजमोहन राजमोहन उर्फ विक्रम सौंधिया पिता कुमेर सिंह उम्र 19 साल ग्राम आमबा कालीपीठ राजगढ़ एव

वर्ष 2020 से फरार चल रहे RT.No.358/20 धारा 363,366,376 ipc एवम पोस्को का आरोपी जितेंद्र लवबंशी पिता हीरालाल उम्र 21 वर्ष ग्राम खेड़ी थाना कालीपीठ राजगढ़ को जिला राजगढ़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया एवं

Rt.No.10961/16 धारा 380 ipc का आरोपी देवी सिंह कुचबंदिया पिता फूल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी युवराज क्लब शेरपुरा सिविल लाईन विदिशा के स्थाई वारंटी को पते पर तलाश किया जो जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी वारंटी केंद्रीय जेल भोपाल में परीरूद्ध होने से जेल से लिखित में प्राप्त कर आरोपी उपस्थिति के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी करा कर स्थाई वारंट को तमिल कराया गया ।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रचना मिश्रा, उप निरीक्षक स्वाति दुबे
Si के सी यादव, प्र.आर. राजेश, आरक्षक सुमित , आरक्षक कमल, आरक्षक जयनारायण एवं समस्त पुलिस टीम

Related posts

विधायक संजय पाठक ने किया धनवाही, हरैया एवं कारीतलाई में भूमिपूजन लोकार्पण* 

MPCG NEWS

3 Fitness goals you need to ditch immediately, according to a pro

MPCG NEWS

राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

MPCG NEWS

Leave a Comment