window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ट्विटर खरीदने के बाद अब एलन मस्क अपने लिए 6 अरब रुपये से अधिक में खरीदने जा रहे प्राइवेट विमान - MPCG News

ट्विटर खरीदने के बाद अब एलन मस्क अपने लिए 6 अरब रुपये से अधिक में खरीदने जा रहे प्राइवेट विमान

ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीदने के बाद अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अब कथित तौर पर अपने लिए एक प्राइवेट विमान खरीदा है। टेक दिग्गज ने प्राइवेट जेट के लिए एक ऑर्डर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने एक गल्फस्ट्रीम G700 का आर्डर दिया है। इसकी डिलीवरी 2023 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 78 मिलियन डॉलर (₹6,449,356,134) बताई जा रही है।

विमान में क्या है खास?
विदेशी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दो रोल्स-रॉयस इंजनों द्वारा संचालित, G700 बिना फ्यूल के उड़ान भरने में सक्षम होगी। G700 निजी जेट में “इतिहास का सबसे बड़ा केबिन” होगा। मस्क के नए प्राइवेट निजी विमान में 19 सीटें हैं। इसके केबिन की लंबाई 57 फीट से अधिक है और अधिकतम रेंज 7,500 समुद्री मील है। इसमें अपनी वाई-फाई सिस्टम है। इसमें 20 खिड़कियां और दो शौचालय हैं।

Related posts

पीएचई के अधिकारियों की मनमानी पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने मुलताईं एवं बोरदेही थाना में की लिखित शिकायत

MPCG NEWS

ग्लोबल ITI में अदानी मैन्युफैक्चरिंग सोलर प्लांट कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का सिलेक्शन

MPCG NEWS

MP में Phone-pe पर सियासत: कंपनी की कानूनी चेतावनी पर कांग्रेस ने अनइंस्टॉल करने दी धमकी पूछे कई सवाल ?

MPCG NEWS

Leave a Comment