window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव के पूर्व प्राचार्य एवं फर्स्ट ऑफिसर एनसीसी साबिर अली से आशीर्वाद लेने पहुंचे नगर के अग्नि वीर में चयनित छात्र - MPCG News

जुन्नारदेव के पूर्व प्राचार्य एवं फर्स्ट ऑफिसर एनसीसी साबिर अली से आशीर्वाद लेने पहुंचे नगर के अग्नि वीर में चयनित छात्र

जुन्नारदेव         राकेश कुमार बारासिया

साबिर अली के प्रशिक्षण में नगर के छात्र भारत की विभिन्न सुरक्षा सेना में सेवा प्रदान कर रहे हैं जुन्नारदेव ब्लॉक के लगभग 400 कैडेट वर्तमान समय में आर्मी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ,पुलिस असम राइफल आर्मी में सेवा दे रहे हैं साबिर अली के कैडेट कमांडेंट, लेफ्टिनेंट, कैप्टन, इंस्पेक्टर,कमांडो, नायक रंगरूट सिपाही जैसे अन्य पदों पर कार्यरत हैं। नगर की प्रथा को बनाए रखते हुए नगर के युवाओं ने भारत की सेना अग्नि वीर भरती में अपना स्थान बनाया जुन्नारदेव ब्लॉक के अग्निवीर हेतु चयनित अधिकतर छात्र ग्रामीण क्षेत्र से हैं वर्तमान भर्ती में जुन्नारदेव से चयनित छात्र कुलदीप यदुवंशी विशाल यदुवंशी विकी यदुवंशी अलीवाड़ा, शिवम यदुवंशी सुकरी,नीरज यदुवंशी चरई,विकास यदुवंशी खजूरी फूलसा, दिलीप यदुवंशी बुधवारा,से हैं  साबिर अली रिटायर होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की ऊर्जा को सही दिशा देकर सेना में जाने के लिए प्रेरित करते हैं सेना हेतु चयनित छात्रों ने नगर एवं जिले का नाम रोशन किया ज्ञात होकर अली ने आज तक किसी भी पुरस्कार एवं अवार्ड के लिए आवेदन नहीं दिया ना ही वे प्रसिद्ध चाहते हैं छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने प्रशिक्षण देने ब्रीफिंग करने को अपना कर्तव्य समझते हैं नगर के सभी नागरिकों ने अली एवं चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित किया

Related posts

गांव में डेंगू मलेरिया फैलने का खतरा ग्राम वासियों में डर का माहौल।

MPCG NEWS

पंचायत कर्मी शासन के नियमों को दिखा रहे ठेंगा। महीनों से नहीं खुलते ग्राम पंचायत के ताले ग्रामवासी परेशान

MPCG NEWS

असाध्य रोग के उपचार में लोग देशव्यापी उग्र आंदोलन करे, सरकार जागेगी तभी हल निकलेगा इसका

MPCG NEWS

Leave a Comment