स्लग-जिला वन मंडल अधिकारी कार्यालय के सामने सांची रोड़ पर नगर पालिका के अधिकारी ने सब्जी विक्रेता की फैलाई सब्जी नगर पालिका सीएमओ की दबंगई आई सामने परेशान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
फुटकर सब्जी दुकानदार ने उसे बेचने सब्जी भी सड़क पर रखकर नारेबाजी कर जताया विरोध
रायसेन। जहां एक और नगर पालिका परिषद रायसेन के अधिकारी फुटपाथ और सड़क किनारे फुटकर सब्जी विक्रेताओं से तह बाजारी शुल्क वसूलकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं ।वहीं दूसरी तरफ कुछ सब्जी विक्रेताओं को सड़क किनारे कारोबार करने लिए मजबूर किया जा रहा है ।सब्जी दुकानदारों ने नपा सीएमओ सुरेखा जाटव पर मनमानी और तानाशाही के आरोप लगाए हैं ।यह मामला गुरुवार की शाम वन मंडल अधिकारी कार्यालय सांची रोड के सामने जब सामने आया तब सीएमओ सुरेखा जाटव द्वारा एक सब्जी दुकानदार का जबरिया अतिक्रमण हटाने नगर पालिका अमले को लेकर पहुंची ।सीएमओ ने सब्जी दुकानदार की सब्जी सड़क पर फैला दी तो गुस्साए दुकानदार ने बीच सड़क पर अपना ताम-झाम रखकर नारीबाजी कर अतिक्रमण हटाने का जमकर विरोध किया और भीड़ जमा हो गई य।ह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधे घंटे तक यूं ही चला रहा। जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। नगर पालिका सीएमओ जाटव नपाअमले को लेकर वहां से चलते बनी ।मालूम हो कि इंडियन चौराहे से लेकर महामाया चौक तक और गंज बाजार में इन दिनों सब्जी फल विक्रेता और चाट पकोड़े वालों से सख्ती से रोक लगाई थी ।मध्यप्रदेश के कई जिलों में तह बाजारी शुल्क पर रोक लगी हुई है ।रायसेन में एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को सुबह शाम बाजार भेज कर वहां से वाहन विराम शुल्क और तहबाजारी वसूल किया जा रहा है ।जबकि शासन ने इस पर सख्ती से रोक लगा रखी है ।तो फिर भी रायसेन में अब तह बाजारी शुल्क की चौथ वसूली को लेकर दुकानदार अब सवाल उठा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं ने मीडिया कर्मियों के सामने अवैध तह बाजारी वसूल किए जाने का नपा की दोहरी नीति का जमकर विरोध किया।