window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ज़िले में आयोजित होगी गाँधी प्रस्तर कला प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रस्तर कलाकार श्रीमती अनीता दुबे करेंगी शिरक़त - MPCG News

ज़िले में आयोजित होगी गाँधी प्रस्तर कला प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रस्तर कलाकार श्रीमती अनीता दुबे करेंगी शिरक़त

 

छिंदवाड़ा-

आगामी अक्टूबर माह में गाँधी जयंती के दृष्टिगत त्रिदिवसीय गाँधी प्रस्तर कला प्रदर्शनी का आयोजन ज़िले में किया जावेगा। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए आयोजन की प्रमुख शेफाली शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन जिलेवासियों के लिए दिनाँक 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक आयोजित होगा जो कि निश्चित ही एक तरह का अनूठा आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन वृत्त का चित्रण प्रस्तर (पत्थरों) के माध्यम से बनी कला कृतियों के माध्यम से किया जावेगा। विदित हो कि उक्त कलाकृतियों का निर्माण देश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रस्तर कलाकार श्रीमती अनिता दुबे जी द्वारा किया गया है जो कि अपनी इस अनोखी प्रतिभा के माध्यम से देश विदेश की प्रदर्शनियों में भारत देश का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनकी विशेष उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न होगा। उक्त सम्पूर्ण आयोजन मेजर अमित ठेंगे एज्युकेशन सोसायटी, वनिता मंच एवं युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा (म.प्र.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जावेगा।*

Related posts

Travel News – How this family of 3 can afford to travel the world year-round

MPCG NEWS

मशाल रैली व संकल्प सभा का किया गया आयोजन मतदाता जागरूकता के क्रम में प्रमुख स्थानों में किया जा रहा स्लोगन व नारा लेखक

MPCG NEWS

खुदाई में मिले सोने के 240 सिक्के चुराने के आरोप में अब 4 पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट होगा** 

MPCG NEWS

Leave a Comment