window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जनआक्रोश यात्रा पहुंची भैंसदेही, भाजपा सरकार पर गरजे कांग्रेसी जनता की आवाज को सुनकर हम जनाक्रोश यात्रा कर रहे - MPCG News

जनआक्रोश यात्रा पहुंची भैंसदेही, भाजपा सरकार पर गरजे कांग्रेसी जनता की आवाज को सुनकर हम जनाक्रोश यात्रा कर रहे

भैंसदेही अंकित कुमार राठौर

भैंसदेही

भाजपा की 22 हजार घोषणा में से कितनी पूरी हुई यह सब जानते हैं? ।

*भाजपा की उल्टी गिनती शुरू – सुखदेव पांसे*

यात्रा सह प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कदम दर कदम यात्रा बढ़ती जाएगी, भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा आज प्रदेश की जनता में कांग्रेस व कमलनाथ जी के लिए जोश है, क्योंकि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रु से कम कर दिया।माफियाओं पर वार किया, मिलावटखोरों पर प्रहार किया और अब वचन दे रहे हैं कि 500 रु में गैस का सिलेंडर देंगे। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर देंगे, 200 यूनिट तक हाफ़ कर देंगे। बेटियों को 1500 रु प्रति माह का इंसाफ देंगे। किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ्त कर देंगे। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार देंगे। पिछडों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देंगे। प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय देंगे, किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे।

*प्रदेश में अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ा: धरमूसिंह सिरसाम विधायक*

मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित, बेटियां, बच्चे, पिछड़े, नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ, जन आक्रोश यात्रा में भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरयाम ने कहा कि ये 7 यात्राएं प्रदेशभर में करीब 15 दिन में 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यात्राएं प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। इसका नेतृत्व अलग अलग स्थानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे। इस यात्रा का लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने और डराने की राजनीति से जनता को सावधान किया जाएगा।जन आक्रोश यात्रा प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, यात्रा सह प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शंकर पाठक मंडलम अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय पिंकी तिवारी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Related posts

बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव

MPCG NEWS

Betul Live: सुरक्षित निकला तन्मय, लेकिन नही अस्पताल में तोड़ा दम

MPCG NEWS

ये सभी ग्रामीण कुत्ता है, पंचायत सचिव हर्षित ओझा

MPCG NEWS

Leave a Comment